दिल्ली की जहरीली हवा पर फूटा कृति सेनन का गुस्सा: अब सिर्फ बातों से नहीं चलेगा
- by Priyanka Tiwari
- 2025-11-23 00:00:00
India News Live,Digital Desk : दिल्ली–एनसीआर में हवा की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। शहर पर स्मॉग की ऐसी परत जम गई है कि लोग आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और भारीपन महसूस कर रहे हैं। इसी गंभीर मुद्दे पर अभिनेत्री कृति सेनन ने चिंता जताई है। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कृति के साथ अभिनेता धनुष भी मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान कृति ने कहा कि अब सिर्फ बातें करने से हालात नहीं सुधरेंगे। उन्होंने साफ कहा, “प्रदूषण हर साल बढ़ रहा है। मैं दिल्ली से हूं, मुझे अच्छी तरह पता है कि पहले शहर की हवा कैसी होती थी और अब कितनी खराब हो चुकी है। अगर अभी कुछ नहीं किया गया तो वो दिन दूर नहीं जब हम पास खड़े होकर भी एक-दूसरे को देख नहीं पाएंगे।”
कृति का यह बयान उस समय आया है जब दिल्ली–एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच चुका है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों के मुताबिक पराली जलाना, गाड़ियों का धुआं और निर्माण गतिविधियों से उठने वाली धूल इस प्रदूषण के बड़े कारण हैं।
बढ़ते प्रदूषण से पूरे क्षेत्र में बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों पर खासा असर पड़ रहा है, और यही वजह है कि कृति सेनन जैसे सितारे भी इस मुद्दे पर खुलकर बोलने लगे हैं।