हुमा कुरैशी ने 'मालिक' के गाने के लिए नहीं ली फीस, कहा- दोस्तों से पैसे नहीं लेते
- by Priyanka Tiwari
- 2025-06-28 00:27:00

India News Live,Digital Desk : बॉलीवुड की दमदार अदाकारा हुमा कुरैशी उन चंद कलाकारों में गिनी जाती हैं जो हर किरदार में जान फूंक देती हैं। चाहे गंभीर रोल हो या मजाकिया, वह अपने अभिनय से हमेशा दर्शकों को प्रभावित करती हैं। हाल के दिनों में वह फिल्म मालिक के एक गाने को लेकर खूब सुर्खियों में हैं, जिसमें वह नजर आने वाली हैं।
सबसे खास बात यह है कि हुमा ने इस गाने के लिए कोई फीस नहीं ली है। इस बात की पुष्टि खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में की और बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।
इंडिया टुडे को दिए गए इंटरव्यू में हुमा ने बताया कि जब उन्हें यह गाना सुनाया गया तो वह पहली ही बार में उसे सुनकर मंत्रमुग्ध हो गईं। उन्होंने कहा, “जब जय शेवक्रमणी ने मेरे लिए गाना चलाया तो मैं उस पर पूरी तरह फिदा हो गई। मुझे उसी पल एहसास हो गया था कि इसका हिस्सा बनना ही है।”
हुमा के मुताबिक, यह सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं था, बल्कि दोस्तों के बीच की एक रचनात्मक कोशिश थी। उन्होंने शूटिंग के अनुभव को साझा करते हुए कहा, “ऐसा महसूस हो रहा था जैसे पुराने दोस्तों का एक ग्रुप साथ में कोई खूबसूरत चीज़ बना रहा हो।”
जब उनसे यह पूछा गया कि क्या उन्होंने इस गाने के लिए वाकई कोई फीस नहीं ली, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “दोस्तों से पैसे कैसे लूं? गाने की शूटिंग केवल दो दिन की थी और मुझे नहीं लगा कि इसके लिए कोई फीस लेना जरूरी है।”
फिलहाल यह गाना यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुका है और दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। हुमा कुरैशी की सादगी और प्रोफेशनल अप्रोच एक बार फिर से उन्हें बॉलीवुड में अलग पहचान दिला रही है।