द फैमिली मैन 3 में रुक्मा का खौफनाक लुक कैसे बना? मेकर्स ने इंस्टाग्राम से उठाया शॉर्टकट, जयदीप भी रह गए हैरान
India News Live,Digital Desk : अमेज़न प्राइम वीडियो की सुपरहिट सीरीज द फैमिली मैन 3 को लेकर फैंस काफी समय से उत्साहित थे। श्रीकांत तिवारी की वापसी के साथ-साथ जयदीप अहलावत का दमदार विलेन लुक ट्रेलर में जैसे ही दिखाई दिया, दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ गईं।
पाताल लोक के ‘हाथीराम चौधरी’ से लेकर जाने जान के प्रोफेसर नरेंन व्यास तक—जयदीप अहलावत हर किरदार के साथ खुद को नए रूप में पेश करते रहे हैं। इस बार द फैमिली मैन 3 में वे ‘रुक्मा’ के किरदार में लंबें बाल, मैन बन और सख्त चेहरे वाले अंदाज में नजर आए। आमतौर पर ऐसे लुक के लिए मेकर्स को कई लुक टेस्ट करने पड़ते हैं, लेकिन इस बार टीम ने एक आसान शॉर्टकट अपना लिया।
इंस्टाग्राम से मिला आइडिया, बिना किसी टेस्ट के बना ‘रुक्मा’ का लुक
सीरीज के को-क्रिएटर डीके ने हाल ही में बताया कि जयदीप का लुक बनाने में उन्हें बिल्कुल भी मेहनत नहीं करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि टीम जब जयदीप के किरदार के बारे में सोच रही थी, तभी किसी ने इंस्टाग्राम पर उनकी एक पुरानी तस्वीर ढूंढ निकाली। उसी फोटो को देखकर टीम को तुरंत समझ आ गया कि ‘रुक्मा’ का लुक कैसा होना चाहिए।
डीके के शब्दों में—
“हम चाहते थे कि हाथीराम चौधरी की छवि से बिल्कुल उलट लुक मिले। तभी हमें इंस्टा पर उनकी एक फोटो मिली और हमने सोच लिया—बस, यही चाहिए।”
बाल बढ़ाने का डर, फिर तय हुई विग
जब यह लुक जयदीप को दिखाया गया तो उनके मन में सबसे पहला सवाल यही उठा—
“क्या अब फिर से बाल बढ़ाने पड़ेंगे?”
उन्होंने बताया कि शूटिंग का शेड्यूल इतना टाइट था कि बाल बढ़ाने का समय मिल ही नहीं पाता। आखिरकार टीम ने विग का प्रयोग करने का फैसला किया, हालांकि जयदीप इससे बहुत खुश नहीं थे।
उन्होंने हंसते हुए कहा—
“मुझे विग बिल्कुल पसंद नहीं। ये पेनफुल होती है और मुझे बहुत पसीना आता है, लेकिन टाइमलाइन को देखते हुए यही एक रास्ता था।”
फैंस ने दिल खोलकर दिया प्यार
द फैमिली मैन 3 अब रिलीज हो चुकी है और दर्शकों से शो को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। खास तौर पर जयदीप अहलावत के ‘रुक्मा’ अवतार की खूब चर्चा हो रही है।