2027 वर्ल्ड कप तक खेलना आसान नहीं: गांगुली ने विराट-रोहित को लेकर जताई वास्तविकता
- by Priyanka Tiwari
- 2025-06-23 01:10:00

India News Live,Digital Desk : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए 2027 तक फिट रहना और वनडे वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि समय के साथ हर खिलाड़ी को मैदान से अलविदा कहना पड़ता है और यही हकीकत रोहित और विराट के लिए भी है।
गौरतलब है कि दोनों दिग्गज हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलने की इच्छा उन्होंने साफ तौर पर जाहिर की है। यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका, जिंबाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा। उस समय तक विराट की उम्र 38 साल और रोहित की 40 साल हो चुकी होगी।
गांगुली ने इस संदर्भ में कहा, “भारत को अगले दो वर्षों में केवल 27 वनडे मैच खेलने हैं, जो कि औसतन हर साल लगभग 15 मैच ही होंगे। इतने कम मैचों में फिटनेस बनाए रखना और फॉर्म बरकरार रखना बेहद कठिन होगा।”
"मैं उन्हें सलाह नहीं दूंगा"
जब सौरव गांगुली से पूछा गया कि वह कोहली और रोहित को क्या सुझाव देना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा, “मैं कोई सलाह नहीं देना चाहता। ये दोनों खिलाड़ी अपने खेल को अच्छी तरह समझते हैं और अपना फैसला खुद लेंगे। कोहली जैसा खिलाड़ी बार-बार नहीं मिलता।”
"भारतीय क्रिकेट को लेकर नहीं हूं चिंतित"
गांगुली ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें भारतीय क्रिकेट की फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा, “कोहली और रोहित के बाद टीम को विकल्प ढूंढ़ने में थोड़ा वक्त जरूर लगेगा, लेकिन ऐसा पहले भी होता रहा है। हमारे पास प्रतिभा की कमी नहीं है।”
युवराज सिंह को याद करते हुए उन्होंने कहा, “युवराज एक बेहतरीन सफेद गेंद का खिलाड़ी था, लेकिन उसे टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौका नहीं मिल पाया।”
गांगुली का मानना है कि वक्त के साथ बदलाव जरूरी है और भारत को भविष्य की योजना बनाते हुए नए चेहरों को तैयार करना होगा।