Explosive start in 14 years : वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में रचा इतिहास, योगराज सिंह ने उठाए सवाल

Post

India News Live, Digital Desk : आईपीएल 2025 में एक नाम हर किसी की जुबान पर चढ़ गया—वैभव सूर्यवंशी। महज 14 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने क्रिकेट जगत को चौंका दिया। इस युवा बल्लेबाज ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में 252 रन बनाए और गुजरात टाइटंस के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में शतक ठोक कर इतिहास रच दिया।

इतनी कम उम्र में इतनी परिपक्वता और आक्रामकता देखकर लोग उनकी तुलना ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर से करने लगे। वैभव आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ उन्होंने 14 साल और 23 दिन की उम्र में डेब्यू किया और महज 9 दिन बाद जबरदस्त शतक लगाकर दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर खींचा।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 35 गेंदों में शतक लगाकर आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया। आईपीएल के बाद भी वैभव का फॉर्म थमा नहीं। बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में लाल गेंद से हुए अभ्यास मैच में उन्होंने 90 गेंदों पर 190 रन ठोक डाले। अब उन्हें भारतीय अंडर-19 टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

हालांकि, हर किसी को उनका खेल इतना प्रभावित नहीं कर पाया। पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह, जो युवराज सिंह के पिता भी हैं, ने वैभव की क्षमता पर सवाल उठाए हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मेरे लिए असली क्रिकेट टेस्ट मैच है। क्या वैभव पांच दिन तक टिक सकता है? वही असली परीक्षा है।”

योगराज ने टी20 और वनडे क्रिकेट पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि आजकल के खिलाड़ी केवल छोटे फॉर्मेट पर ध्यान दे रहे हैं, जिससे लंबा क्रिकेट प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कोचों और क्रिकेट प्रशासन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनमें अब जुनून की कमी है।

“सभी कोच एसी में बैठकर काम करना चाहते हैं। मैं 48 डिग्री तापमान में भी मैदान पर हूं क्योंकि मुझे युवराज जैसे खिलाड़ी ढूंढने का जुनून है। लेकिन सवाल वही है—क्या वैभव टेस्ट मैच की परीक्षा में खरा उतर सकेगा?” योगराज ने दोहराया।