दीपावली और छठ के त्योहार में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ ने बढ़ाई परेशानी
- by Priyanka Tiwari
- 2025-10-17 15:27:00
India News Live,Digital Desk : दीपावली और छठ के शुभ अवसर पर लोग घरों की ओर लौट रहे हैं, लेकिन रेलवे स्टेशन इस समय पूरी तरह भीड़भाड़ से भरे हुए हैं। गोरखपुर, वाराणसी, पटना और पूर्वी राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों में जगह मिलना मुश्किल हो गया है। पहले से ही नियमित ट्रेनों में सीटें खत्म थीं, अब फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें भी पूरी तरह भरी हुई हैं। रेलवे ने करीब 50 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, लेकिन त्योहार की भारी भीड़ के सामने ये भी काफी नहीं साबित हो रही हैं।
गोरखपुर, वाराणसी और पटना जाने वाली ट्रेनों में अब आरक्षण पूरी तरह बंद हो चुका है। मुरादाबाद होकर गुजरने वाली (04010), (04016), (05580) और (03224) जैसी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में स्लीपर और एसी कोच सभी भर चुके हैं। यात्रियों का कहना है कि कुछ दिन पहले तक स्पेशल ट्रेन में सीटें मिल रही थीं, लेकिन अब एक भी टिकट कंफर्म नहीं हो पा रही। अनारक्षित ट्रेनों की स्थिति भी इतनी खराब है कि कोच शौचालय तक यात्रियों से भरे हैं।
कौन सी ट्रेनें हैं पूरी भरी:
श्रमजीवी एक्सप्रेस
अवध-असम एक्सप्रेस
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
उपासना एक्सप्रेस
सियालदह एक्सप्रेस
किसान एक्सप्रेस
देहरादून से वाराणसी जाने वाली (04656) और (04505) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में भी नो रूम की स्थिति है। पटना जाने वाली (04504) ट्रेन में भी एक सीट खाली नहीं है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि छठ पूजा तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद नहीं है, इसलिए यात्रियों को अब बसों का सहारा लेना पड़ रहा है।
लंबी दूरी की बसों में भी भीड़
ट्रेनों में सीट न मिलने से लंबी दूरी की बसों में भीड़ बढ़ गई है। लखनऊ, कानपुर, सीतापुर, हरिद्वार, अलीगढ़ समेत अन्य शहरों को जाने वाली बसें पूरी भरकर चल रही हैं। दिल्ली, देहरादून और गाजियाबाद से आने वाली बसें भी खचाखच भरी हैं। मुरादाबाद में पढ़ने वाले छात्र और नौकरीपेशा लोग किसी भी तरह अपने घर पहुंचने की जद्दोजहद में हैं।