कुल्लू में बादल फटने से बंजार और कुर्पन खड्डू में बाढ़, कई मकान और वाहन बहे

Post

India News Live,Digital Desk : कुल्लू जिले के निरमंड क्षेत्र में कुर्पन खड्डू और बंजार की तीर्थन नदी में देर शाम अचानक बादल फटने से भारी बाढ़ आ गई। इस घटना से लाखों रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ है।

बंजार में तीर्थन नदी के उफान के कारण बठाहड़ में चार झोपड़ियाँ और तीन-चार वाहन बह गए। बागीपुल के गानवी क्षेत्र में पुल टूट गया और कई दुकानों व मकानों को नुकसान पहुँचा। गानवी बस स्टैंड भी पानी में डूब गया। छह से अधिक दुकानों और मकानों का सामान नष्ट हो गया। सौभाग्य से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

नदी किनारे रहने वाले लोग भयभीत हैं। बताया गया कि श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों पर बादल फटने के कारण जलस्तर तेजी से बढ़ा और कुर्पन खड्डू व बागीपुल बाजार को खाली कराना पड़ा। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें मौके पर भेज दी हैं।

बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि डोगरा पुल भी टूट गया है और लोगों को तीर्थन नदी के पास नहीं जाने की चेतावनी दी गई है। बठाहड़ क्षेत्र में बाढ़ के कारण लोग सुरक्षित स्थानों पर ले जाए जा रहे हैं।

याद रहे कि पिछले साल 31 जुलाई 2024 को भी बादल फटने से बागीपुल और समेज क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ था। उस त्रासदी में नौ लोग घायल हुए थे, जिनमें से तीन के शव बरामद किए गए और छह अभी भी लापता थे।

कुल्लू की उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने बताया कि भीमाद्वारी से बागीपुल तक का इलाका खाली करवा दिया गया है। तीन दिनों के लिए पूरे जिले में बाढ़ चेतावनी जारी की गई है। प्रशासन ने नागरिकों से नदी और नालों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने और बिना जरूरी काम घर से बाहर न निकलने का अनुरोध किया है।