Zipline accident in Manali : नागपुर की 12 वर्षीय बच्ची 30 फीट नीचे गिरी, हालत नाजुक
- by Priyanka Tiwari
- 2025-06-15 21:27:00

India News Live,Digital Desk : हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत पर्यटन स्थल मनाली में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। नागपुर से आई 12 वर्षीय बच्ची त्रिशा बिजवे वहां जिपलाइन राइड का आनंद ले रही थी, लेकिन अचानक रस्सी टूट गई और वह करीब 30 फीट की ऊंचाई से नीचे चट्टानों पर जा गिरी। इस दुर्घटना में वह बुरी तरह घायल हो गई।
यह हादसा पिछले सप्ताह हुआ था, लेकिन अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बच्ची हवा में झूलते हुए अचानक नीचे गिरती है। गिरने के बाद वह चट्टानों से टकराई और गंभीर रूप से घायल हो गई।
????safety cable breaks and a girl doing #Zipline falls from 30 feet and gets seriously injured in #Manali.
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) June 15, 2025
Adventure sports in India has always a been Unregulated & Unsafe ‼️
P.S : I don’t understand the whole point of risking own life doing these adventure sports like… pic.twitter.com/QlLZnxCU4O
परिवार से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि त्रिशा की कई हड्डियां टूट गई हैं और डॉक्टरों को उसकी सर्जरी करनी पड़ी। उसकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। त्रिशा के पिता प्रफुल्ल बिजवे ने बताया कि इलाज के बाद अब वह नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब त्रिशा जिपलाइन पर सवार थी और बीच रास्ते में हार्नेस की रस्सी अचानक टूट गई। वह सीधे एक चट्टानों से भरी खाई में गिरी। हादसे के तुरंत बाद उसे पास के अस्पताल ले जाया गया और फिर चंडीगढ़ स्थित पीजीआईएमईआर में रेफर किया गया। फिलहाल वह नागपुर में ही इलाजरत है।
मनाली पुलिस के डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि इस मामले में पीड़ित परिवार और जिपलाइन संचालकों के बीच आपसी समझौता हो गया है और कोई औपचारिक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।