5 लाख का केक! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फादर्स डे का हेज़लनट केक, लोगों ने लिए जमकर मज़े

India News Live,Digital Desk : सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां हर दिन कुछ न कुछ चौंकाने वाला सामने आ ही जाता है। कभी कुछ बातें हंसी दिला जाती हैं तो कभी कुछ चीज़ें हैरानी में डाल देती हैं। इस बार मामला एक केक की कीमत को लेकर है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया।
दरअसल, फादर्स डे के मौके पर एक फूड डिलीवरी ऐप या वेबसाइट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक हेज़लनट चॉकलेट केक की कीमत पूरे 5 लाख रुपये बताई गई थी। जाहिर है, यह कोई टाइपो या तकनीकी गलती रही होगी, लेकिन लोगों को इसमें मज़े लेने का मौका मिल गया।
इस वायरल स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि बटर स्कॉच और रेड वेलवेट जैसे दूसरे केक की कीमत 499 से 599 रुपये के बीच है, लेकिन तीसरे नंबर पर दिख रहे हेज़लनट चॉकलेट केक की कीमत पूरे 5 लाख रुपये थी। बस फिर क्या था, लोगों ने इस पर जमकर कमेंट्स की बारिश कर दी।
Father day Special Hazelnut Chocolate Cake ???? ???? #5lakhcake pic.twitter.com/2E1lhqsAME
— Rakesh Sharma (@HarSecondNaya) June 13, 2025
एक यूजर ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर मज़ाकिया अंदाज में लिखा,
“सभी इसकी ही बात कर रहे हैं... कुछ ही लोग इसे खरीद पाएंगे और शायद कुछ ही इसे कभी भूल पाएंगे – 5 लाख का केक!”
एक अन्य यूजर ने लिखा,
“इतने में तो एक फ्लैट की डाउन पेमेंट हो सकती है!”
तो किसी ने कहा,
“इस केक को खरीदने के लिए मुझे अपनी फिक्स डिपॉजिट तुड़वानी पड़ सकती है।”
लोगों ने इसे फादर्स डे से जोड़ते हुए भी चुटकुले बनाए। एक यूजर ने लिखा,
“अगर मैं ये केक अपने पापा के लिए ले गया तो वो जरूर पूछेंगे – बेटा इसमें हीरा या सोना कहां है?”
हालांकि, ये कीमत किसी तकनीकी गड़बड़ी या टाइपिंग मिस्टेक का नतीजा रही होगी, लेकिन इंटरनेट पर यह मज़ेदार चर्चा का विषय बन गई। ऐसे मामलों से साफ है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो सकता है, बस उसमें थोड़ा मज़ा और थोड़ा ताज्जुब होना चाहिए।