Women's travel will be even safer : रेलवे कोचों में हाईटेक निगरानी और पैनिक बटन की व्यवस्था
- by Priyanka Tiwari
- 2025-06-28 01:22:00

India News Live,Digital Desk : भारतीय रेलवे अब महिलाओं की सुरक्षा को लेकर और भी सतर्क हो गई है। सफर के दौरान महिलाओं को ज्यादा सुरक्षित माहौल देने के लिए रेलवे हर संभव कदम उठा रही है। इसी दिशा में रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में 11,000 से अधिक कोचों में हाई-डेफिनिशन कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिनसे एक महीने तक की रिकॉर्डिंग सेव रहेगी।
सिर्फ यही नहीं, अब हर नए कोच में एसओएस पैनिक बटन भी लगाया जाएगा, जिससे आपातकालीन स्थिति में यात्री सीधे चालक या सुरक्षा टीम को अलर्ट कर सकेगा। यह बटन मोबाइल ऐप से भी जुड़ा होगा, जिससे बिना किसी झिझक के यात्री तुरंत मदद मांग सकेंगे।
रेलवे ने निगरानी व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए कैमरों को सीधे RPF कंट्रोल रूम से जोड़ने का प्लान तैयार किया है। खास फोकस महिला डिब्बों, स्लीपर और जनरल कोचों पर रहेगा, जहां संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाई जा सके।
देश के स्मार्ट रेलवे स्टेशनों पर फेस रिकग्निशन तकनीक, सीसीटीवी निगरानी और भीड़ नियंत्रण टीम भी सक्रिय की जा रही है। साथ ही अब प्रतीक्षालयों में महिला स्टाफ की तैनाती अनिवार्य की जा रही है ताकि महिलाएं वहां भी सुरक्षित महसूस कर सकें।
रेलवे की सूची में 700 से अधिक स्टेशन संवेदनशील या अति-संवेदनशील माने गए हैं, जिन पर महिला RPF की संख्या बढ़ाई जा रही है।
रेलवे के कार्यकारी निदेशक (सूचना) दिलीप कुमार ने बताया कि यात्रा के दौरान अपराधों को रोकने के लिए एक समेकित रणनीति बनाई गई है। 'रेल मदद' प्लेटफॉर्म से खुफिया सूचनाओं का रिस्पांस टाइम सुधरा है, और 'मेरी सहेली' जैसी पहल महिलाओं को भरोसा देने में अहम भूमिका निभा रही है। यह योजना अब और विस्तार पा रही है—हर लंबी दूरी की ट्रेन में एक महिला सुरक्षा टीम तैनात की जाती है, जो यात्रा की शुरुआत से लेकर अंत तक निगरानी करती है।