उपराष्ट्रपति पद की रेस में न्याय और अंतरात्मा की बात क्यों कर रहे हैं अखिलेश यादव

Post

India News Live,Digital Desk : लखनऊ पहुंचे इंडी गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी का मंगलवार को सपा मुख्यालय में स्वागत किया गया। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मौजूदा राजनीतिक माहौल में उपराष्ट्रपति पद का चुनाव केवल राजनीति का नहीं, बल्कि न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों की लड़ाई है।

अखिलेश यादव ने साफ कहा कि भाजपा इस पद को एक खास विचारधारा से जोड़कर देखना चाहती है, जबकि यह देशहित के खिलाफ है। उन्होंने कहा – “हम जीत-हार से ज्यादा सिद्धांत और मूल्यों की बात कर रहे हैं। इसी कारण हमने न्यायमूर्ति बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है।”

उन्होंने भरोसा जताया कि जो भी लोकतंत्र और न्याय के पक्षधर हैं, वे अंतरात्मा की आवाज पर रेड्डी के समर्थन में वोट देंगे। अखिलेश ने आगे कहा कि जब वोट अंतरात्मा से डाले जाएंगे तो निश्चित रूप से बी सुदर्शन रेड्डी को ऐतिहासिक जीत मिलेगी।

Tags:

उपराष्ट्रपति चुनाव बी सुदर्शन रेड्डी अखिलेश यादव सपा उम्मीदवार इंडी गठबंधन भाजपा विचारधारा लोकतंत्र की लड़ाई न्यायमूर्ति रेड्डी अखिलेश यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार opposition candidate Vice President Election Akhilesh Yadav news Sudarshan Reddy candidate INDI alliance news BJP ideology political battle India democracy India Samajwadi Party news UP Politics vice president India Opposition unity Akhilesh Yadav statement vice president candidate 2025 Sudarshan Reddy news चुनावी राजनीति सपा समाचार अखिलेश यादव बयान उपराष्ट्रपति प्रत्याशी opposition vs BJP parliament election India constitutional post India INDI alliance strategy अखिलेश यादव प्रेस वार्ता बी सुदर्शन रेड्डी जीवनी justice Sudarshan Reddy BJP vs opposition Indian politics news चुनाव अपडेट इंडिया अखिलेश यादव स्पीच सपा और इंडी गठबंधन vice president India election राजनीति खबरें अखिलेश यादव लखनऊ opposition politics India उपराष्ट्रपति पद चुनाव 2025