उपराष्ट्रपति पद की रेस में न्याय और अंतरात्मा की बात क्यों कर रहे हैं अखिलेश यादव
- by Priyanka Tiwari
- 2025-08-26 16:16:00
India News Live,Digital Desk : लखनऊ पहुंचे इंडी गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी का मंगलवार को सपा मुख्यालय में स्वागत किया गया। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मौजूदा राजनीतिक माहौल में उपराष्ट्रपति पद का चुनाव केवल राजनीति का नहीं, बल्कि न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों की लड़ाई है।
अखिलेश यादव ने साफ कहा कि भाजपा इस पद को एक खास विचारधारा से जोड़कर देखना चाहती है, जबकि यह देशहित के खिलाफ है। उन्होंने कहा – “हम जीत-हार से ज्यादा सिद्धांत और मूल्यों की बात कर रहे हैं। इसी कारण हमने न्यायमूर्ति बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है।”
उन्होंने भरोसा जताया कि जो भी लोकतंत्र और न्याय के पक्षधर हैं, वे अंतरात्मा की आवाज पर रेड्डी के समर्थन में वोट देंगे। अखिलेश ने आगे कहा कि जब वोट अंतरात्मा से डाले जाएंगे तो निश्चित रूप से बी सुदर्शन रेड्डी को ऐतिहासिक जीत मिलेगी।