मानवता की बात कर आतंक फैलाने का खेल: शहबाज शरीफ की दोहरी नीति उजागर
- by Priyanka Tiwari
- 2025-07-05 17:45:00

India News Live,Digital Desk : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर भारत के खिलाफ तीखा बयान देकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर दोहरी नीति का प्रदर्शन किया है। अजरबैजान में हुए आर्थिक सहयोग संगठन (ECO) सम्मेलन के दौरान उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को "दुर्भाग्यपूर्ण" बताया, लेकिन उसी सांस में भारत पर क्षेत्रीय शांति को अस्थिर करने का आरोप भी जड़ दिया।
दुनिया जानती है आतंक की जड़ कहां है
गौरतलब है कि जिस पाकिस्तान की सरकार और सेना खुद आतंकवाद को पालती-पोसती हैं, वहीं के प्रधानमंत्री भारत को शांति का पाठ पढ़ाने लगे। भारत में हुए हमलों की ज़िम्मेदारी अक्सर पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठनों द्वारा ली जाती है, जैसा कि हाल ही में पहलगाम हमले के बाद भी हुआ — जब 'द रेजिस्टेंस फ्रंट', जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है, ने जिम्मेदारी ली।
इस हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय नागरिक मारे गए थे। भारत ने त्वरित जवाबी कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव फिर से बढ़ गया।
कश्मीर राग और इजरायल पर हमला
शहबाज शरीफ ने अपने भाषण में एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया और इजरायल के खिलाफ भी तीखे शब्द बोले। उन्होंने गाजा और ईरान में हुए हमलों की निंदा करते हुए भारत और इजरायल दोनों पर निशाना साधा। लेकिन यह नहीं बताया कि पाकिस्तान खुद अपने देश में आतंक की फैक्ट्री चला रहा है।
भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बार-बार इस बात के प्रमाण दिए हैं कि पाकिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए हो रहा है और वहां की सत्ता उन्हें सुरक्षा देती है।