यशस्वी की मैदान पर बादशाही, संगाकारा संग मुलाकात में नजर आया मासूमियत का चेहरा

Post

India News Live,Digital Desk : इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपने बल्ले से खूब धमाल मचा रहे हैं। हेडिंग्ले टेस्ट की दूसरी पारी में जहां उन्होंने शानदार शतक जड़ा, वहीं एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने 87 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिससे भारत को मजबूत शुरुआत मिली।

लेकिन मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले मैदान पर यशस्वी का एक बिल्कुल ही अलग अंदाज़ देखने को मिला। आमतौर पर तेज़ गेंदबाजों का डटकर सामना करने वाले यशस्वी, अपने पुराने साथी को देखकर बच्चों जैसे हो गए।

दरअसल, यशस्वी उस समय अभ्यास कर रहे थे, तभी उनसे मिलने पहुंचे श्रीलंका के दिग्गज और राजस्थान रॉयल्स में उनके मेंटर रहे कुमार संगाकारा। संगाकारा इस समय इंग्लैंड में कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। संगाकारा ने न सिर्फ यशस्वी बल्कि ध्रुव जुरैल से भी मुलाकात की, जो कि राजस्थान रॉयल्स में उनके साथी रह चुके हैं।

तीनों के बीच हल्की-फुल्की मस्ती चल रही थी कि अचानक संगाकारा ने कोई मजेदार बात कह दी, जिस पर यशस्वी बच्चों की तरह उछलते हुए हाई-फाइव देने लगे। यह नजारा इतना प्यारा था कि ध्रुव जुरैल अपनी हंसी नहीं रोक सके और ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगे।

मैदान पर यशस्वी का यह मासूम चेहरा देखकर हर कोई मुस्कुरा उठा। यह पल बताता है कि खेल के तनाव और प्रतिस्पर्धा के बीच खिलाड़ी भी आम इंसानों की तरह भावनाओं से भरे होते हैं।

गिल की ऐतिहासिक पारी
इस मैच में भारतीय टीम पूरी तरह से हावी नजर आ रही है। टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें सबसे खास भूमिका निभाई कप्तान शुभमन गिल ने। गिल ने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा और 269 रन बनाकर इतिहास रच दिया। वह इंग्लैंड की ज़मीन पर दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले यह कारनामा सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन कर चुके हैं।

मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम 77 रन पर अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी। अब भारत की निगाहें तीसरे दिन इंग्लैंड को जल्दी समेटने पर होंगी।