Tharu community voices its concerns from Lakhimpur to Lucknow : झूठे मुकदमों पर कार्रवाई की मांग

Post

India News Live,Digital Desk : लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र से विधायक रोमी साहनी मंगलवार को कई ग्राम प्रधानों के साथ लखनऊ पहुंचे। उनका उद्देश्य था – थारू समाज के करीब 1600 से ज्यादा लोगों पर दर्ज पुराने मुकदमे खत्म करवाना।

दरअसल, 2012 से 2016 के बीच जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब नेपाल सीमा से सटे थारू बहुल गांवों में बड़ी संख्या में लोगों पर मुकदमे दर्ज किए गए थे। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ये मुकदमे झूठे और साजिशन थे, क्योंकि जिन लोगों पर केस डाले गए, वे निर्दोष थे और उनका किसी आपराधिक गतिविधि से कोई संबंध नहीं था।

विधायक रोमी साहनी की लगातार कोशिशों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में इस प्रतिनिधिमंडल को बुलाया। मुलाकात के दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इन निर्दोष थारू परिवारों पर दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाए।

रोमी साहनी ने बताया कि पलिया विधानसभा में करीब 4000 थारू समाज के लोगों पर सपा सरकार के दौरान झूठे मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिनमें से कई अब भी लंबित हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से सकारात्मक बातचीत हुई है और उम्मीद जताई कि जल्द ही इन निर्दोष लोगों को राहत मिलेगी।