Tensions rise in the South China Sea : चीन की बमवर्षक गश्त, फिलीपींस को सख्त चेतावनी; जापान को लेकर भी बढ़ी नाराज़गी
- by Priyanka Tiwari
- 2025-11-17 00:52:00
India News Live,Digital Desk : दक्षिण चीन सागर को लेकर तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। रविवार को चीन ने फिलीपींस को दो-टूक संदेश देते हुए कहा कि वह क्षेत्र में की जा रही उकसावे वाली गतिविधियों को तुरंत बंद करे और स्थिति को बिगाड़ने वाली हर कोशिश रोक दे। इसी के साथ चीन की सेना ने विवादित क्षेत्र में अपने बमवर्षक विमानों के बेड़े के साथ गश्त भी की, जिसे फिलीपींस के लिए सीधी चेतावनी माना जा रहा है।
हाल ही में फिलीपींस ने अमेरिका और जापान के साथ मिलकर संयुक्त समुद्री गश्त की थी। चीन लंबे समय से दक्षिण चीन सागर के अधिकांश हिस्से पर अपना दावा जताता आया है, जबकि इसी क्षेत्र को लेकर फिलीपींस, वियतनाम, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान के साथ उसके विवाद भी चल रहे हैं।
चीन के दक्षिणी थिएटर कमांड ने बताया कि उसने फिलीपींस की संयुक्त गश्त के बीच बमवर्षक विमानों की विशेष गश्त कराई है। यह पहली बार है जब चीन ने इस तरह की सैन्य कार्रवाई को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब चीन और जापान के बीच भी तनाव तेजी से बढ़ रहा है। जापान के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, हाल ही में तीन चीनी युद्धपोत ओसुमी जलडमरूमध्य से होते हुए प्रशांत महासागर में प्रवेश करने से पहले कागोशिमा के दक्षिणी हिस्से से गुजरे थे।
इधर, चीन ने जापान में पढ़ाई कर रहे अपने छात्रों के लिए भी चेतावनी जारी की है। एएनआई के मुताबिक, बीजिंग ने जापान में ‘अस्थिर सुरक्षा माहौल’ बताते हुए छात्रों से अपने फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है। यह बयान जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची द्वारा ताइवान को लेकर किए गए हालिया टिप्पणी के बाद आया है, जिसे चीन ने गैर-जिम्मेदार बयानबाजी बताते हुए कड़ी आलोचना की है।