जूनियर महिला हॉकी टीम के कोच पर उत्पीड़न का आरोप, खेल मंत्री ने दी तत्काल जांच के आदेश
- by Priyanka Tiwari
- 2025-11-21 20:14:00
India News Live,Digital Desk : भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के एक कोच पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप सामने आया है। मामले की जानकारी मिलते ही केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। यह फैसला उस समय लिया गया है जब टीम कुछ ही दिनों में चिली के सैंटियागो में होने वाले 2025 एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए रवाना होने वाली है।
सूत्रों के मुताबिक आरोप जून में अर्जेंटीना, बेल्जियम और नीदरलैंड्स के दौरे के दौरान, या फिर सितंबर में टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के वक्त की किसी घटना से जुड़ा हो सकता है। बताया जा रहा है कि इन दौरों में से किसी एक के दौरान टीम की एक खिलाड़ी को कई बार कोच के कमरे में जाते हुए देखा गया था। इसी बात ने पूरे मामले पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
हालांकि अभी तक न तो खेल मंत्रालय, न भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) और न ही हॉकी इंडिया के पास कोई औपचारिक शिकायत दर्ज हुई है। लेकिन मंत्रालय का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद इसे गंभीरता से लेते हुए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अधिकारियों का कहना है कि जल्दबाज़ी में कोई निष्कर्ष नहीं निकालना चाहते। पहले सभी तथ्यों और बयानों को इकट्ठा किया जाएगा। फिलहाल कोच, खिलाड़ी और शिकायतकर्ता—किसी का नाम भी सार्वजनिक नहीं किया गया है, ताकि जांच निष्पक्ष तरीके से पूरी हो सके।