हेलिकॉप्टर की तरह हिलता रहा यात्री विमान, इंजन में गड़बड़ी से मची अफरातफरी, फिर हुई आपात लैंडिंग
- by Priyanka Tiwari
- 2025-06-29 04:37:00

India News Live,Digital Desk : चीन में शुक्रवार, 27 जून 2025 को एक यात्री विमान में तकनीकी खराबी के चलते हड़कंप मच गया। किंगदाओ से शंघाई जा रही शेडोंग एयरलाइंस की फ्लाइट SC4667 को नानजिंग एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
यात्रियों ने बताया कि विमान में अचानक जोरदार आवाजें सुनाई देने लगीं और जलने जैसी दुर्गंध फैल गई। घबराहट के माहौल में कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए और बताया कि विमान लगभग 10 डिग्री तक झुक गया था।
शेडोंग एयरलाइंस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विमान को तुरंत नजदीकी हवाई अड्डे की ओर डायवर्ट किया गया। चालक दल ने सतर्कता से काम लेते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा।
घटना के बाद यात्रियों को ठहरने की समुचित व्यवस्था करवाई गई और उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरा विमान भेजा गया।
एक यात्री ने लिखा, "विमान में कुछ अजीब हुआ, जोर से आवाज आई और फिर अचानक वह डगमगाने लगा। ऐसा लग रहा था मानो इंजन में कुछ फंस गया हो। दस मिनट तक जलने की तीखी गंध महसूस होती रही। इसके बाद कैप्टन ने लैंडिंग का ऐलान कर दिया।"
इस घटना ने एक बार फिर हवाई सुरक्षा के सवालों को सामने ला दिया है, हालांकि राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।