तेहरान में दहशत, इजरायल-ईरान टकराव के बीच ट्रंप ने छोड़ा जी-7 समिट, दी सख्त चेतावनी

Post

India News Live,Digital Desk : पिछले पांच दिनों से इजरायल और ईरान के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है। मिडल ईस्ट में लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 सम्मेलन बीच में ही छोड़ दिया और वाशिंगटन लौट गए।

ट्रंप ने वाशिंगटन लौटते समय स्पष्ट किया कि वह ईरान के साथ परमाणु विवाद का स्थायी समाधान चाहते हैं। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अमेरिका कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को बातचीत के लिए ईरान भेज सकता है, हालांकि खुद उन्होंने किसी शांति प्रस्ताव की पेशकश करने से इनकार किया।

“अगर उकसाया गया, तो अमेरिका की प्रतिक्रिया होगी और भी सख्त”

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर अमेरिका को उकसाया गया तो वह बेहद सख्त प्रतिक्रिया देगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अमेरिका का जवाब इतना तीखा होगा कि ‘दस्ताने उतारने पड़ेंगे।’ ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ’ पर लिखा कि उन्होंने ईरान से शांति वार्ता के लिए कोई पहल नहीं की। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान को पहले से दिए गए समझौते को स्वीकार कर लेना चाहिए था, जिससे कई जिंदगियां बचाई जा सकती थीं।

तेहरान में डर का माहौल, लोगों में भगदड़

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर है। ईरान की राजधानी तेहरान में इजरायली हवाई हमलों के बाद हालात तनावपूर्ण हैं। गैस स्टेशनों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं, ग्रैंड बाजार बंद कर दिया गया है और हजारों लोग राजधानी छोड़कर कैस्पियन सागर की ओर भाग रहे हैं। हालांकि, सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक निकासी आदेश नहीं जारी किया गया है।

इजरायल का दावा - ईरानी जनरल की हत्या

इस तनाव के बीच इजरायल की सेना ने दावा किया है कि उसने ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के वरिष्ठ कमांडर जनरल अली शादमानी को मार गिराया है। हालांकि, इस दावे की पुष्टि अभी तक ईरानी अधिकारियों ने नहीं की है।

ईरान और इजरायल के बीच चल रही इस तनातनी ने पूरी दुनिया की नजरें मिडल ईस्ट पर टिका दी हैं। आने वाले दिनों में हालात क्या मोड़ लेंगे, यह देखना बाकी है।