अब बेंगलुरु में भी चलेगा Vi का 5G जादू, Samsung की तकनीक से मिलेगा दमदार नेटवर्क
- by Priyanka Tiwari
- 2025-06-11 05:09:00

India News Live, Digital Desk: Vi (वोडाफोन आइडिया) ने बेंगलुरु के यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने ऐलान किया है कि 11 जून से बेंगलुरु में उसकी 5G सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इस कदम के जरिए Vi देश के ज्यादा से ज्यादा शहरों तक अपनी हाई-स्पीड कनेक्टिविटी पहुंचाने की दिशा में तेजी से बढ़ रही है। इससे पहले कंपनी ने दिल्ली-NCR, मुंबई, पटना और चंडीगढ़ जैसे प्रमुख शहरों में 5G लॉन्च किया था।
इस तकनीकी विस्तार को और मज़बूती देने के लिए Vi ने Samsung के साथ साझेदारी की है। दोनों कंपनियों ने मिलकर बेंगलुरु में एडवांस नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है जो AI बेस्ड तकनीकों पर काम करता है। इसका फायदा यह होगा कि नेटवर्क खुद को ऑटोमैटिक तरीके से ऑप्टिमाइज़ कर सकेगा, जिससे यूजर्स को स्मूद और तेज़ इंटरनेट एक्सपीरियंस मिलेगा।
Vi ने कर्नाटक में अपने 4G नेटवर्क को भी अपग्रेड किया है। इसमें खासतौर पर 900MHz, 1800MHz और 2100MHz बैंड्स पर काम किया गया है ताकि बेहतर इनडोर कवरेज, तेज़ डेटा स्पीड और ज्यादा ट्रैफिक हैंडलिंग संभव हो सके।
बेंगलुरु के वे यूजर्स जिनके पास 5G सपोर्टेड स्मार्टफोन है, अब Vi के 299 रुपये वाले प्लान का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ रोज़ाना 1GB 4G डेटा भी मिलेगा। डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी। साथ ही, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS भी शामिल हैं। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी।
Vi का लक्ष्य अगस्त 2025 तक देश के 17 प्रायोरिटी सर्कल्स में 5G नेटवर्क का विस्तार करना है, जहां कंपनी के पास 5G स्पेक्ट्रम की उपलब्धता है।