माफिया की जमीन पर अब गरीबों का हक, सीएम योगी ने डालीबाग में 72 परिवारों को सौंपे नए घर

Post

India News Live,Digital Desk : लखनऊ के डालीबाग इलाके में बुधवार को एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीब परिवारों को उनके सपनों का घर सौंपा। कभी माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे में रही इस जमीन पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने 72 फ्लैट बनवाए हैं, जिन्हें आज गरीब परिवारों को आवंटित किया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दस लाभार्थियों को गृहस्थी की सामग्री भी प्रदान की।

“अब माफियाओं की जगह गरीब बसेंगे” — मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी ने कार्यक्रम के दौरान स्पष्ट संदेश दिया कि सरकार किसी माफिया को बख्शेगी नहीं। उन्होंने कहा कि जो लोग गरीबों, व्यापारियों या सरकारी संपत्तियों पर कब्जा करने की कोशिश करेंगे, उनका अंजाम वही होगा जो डालीबाग के माफिया का हुआ।

मुख्यमंत्री ने कहा,

“समाज के विकास में सबसे बड़ी रुकावट माफियागर्दी रही है। अब समय बदल चुका है — माफिया की जमीन पर गरीबों के घर बन रहे हैं।”

उन्होंने बताया कि पहले की सरकारें माफियाओं के आगे झुक जाती थीं।

“एक वक्त था जब डीजीपी ऑफिस के सामने तक माफिया महल खड़ा कर लेते थे। वे कानून से ऊपर थे, और सरकारें उनके सामने गिड़गिड़ाती थीं। लेकिन अब यूपी में ऐसा नहीं होगा।”

माफिया पर सख्ती और विकास की नई दिशा

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में कर्फ्यू आम बात थी, महिलाएं असुरक्षित महसूस करती थीं। लेकिन अब राज्य निवेश, रोजगार और विकास का केंद्र बन रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश को अब तक 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। यह दर्शाता है कि दुनिया के बड़े उद्योगपति भी अब उत्तर प्रदेश में निवेश करने को तैयार हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा —

“आज यूपी नया भारत बना रहा है, जहां गरीबों को उनका अधिकार मिल रहा है और माफिया की जमीन पर उनके सपने खड़े हो रहे हैं।”

8 साल में 60 लाख गरीबों को मिला आवास

सीएम योगी ने बताया कि अब तक 60 लाख गरीबों को आवास दिया जा चुका है।
डालीबाग परियोजना के लिए 8,000 आवेदन आए थे, जिनमें 5,700 लोग पात्र पाए गए। उन्होंने एलडीए और आवास विकास परिषद को निर्देश दिया कि वे अब शेष गरीबों को घर दिलाने के लिए नई योजनाएं लाएं।

समारोह में प्रमुख उपस्थितियां

इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य बृजलाल, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा, ओपी श्रीवास्तव और सांसद संजय सेठ सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।