मोहनियां विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द, नागरिकता पर फंसा मामला
- by Priyanka Tiwari
- 2025-10-22 16:27:00
India News Live,Digital Desk : मोहनियां विधानसभा सीट से आरजेडी (RJD) की प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया गया है। मंगलवार को हुई नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान उनके दस्तावेज़ों में नागरिकता से जुड़ा विवाद सामने आया था। इस वजह से उसी दिन जांच पूरी नहीं हो पाई और मामला बुधवार तक टल गया।
बुधवार को जब चुनाव अधिकारियों ने दस्तावेजों की दोबारा जांच की, तो नामांकन पत्र गलत पाया गया, जिसके चलते श्वेता सुमन का नामांकन निरस्त कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, मोहनियां सीट से कुल 17 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। इनमें से मंगलवार को चार और बुधवार को एक उम्मीदवार का नामांकन रद्द हुआ, जिनमें श्वेता सुमन भी शामिल हैं।
अब 12 प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं। हालांकि, अंतिम तस्वीर गुरुवार को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद साफ होगी कि आखिरकार चुनावी मुकाबले में कितने उम्मीदवार रह जाएंगे।