नई व्यवस्था, नए नियम 1 जुलाई 2025 से आपकी जिंदगी में क्या बदलेगा?

India News Live,Digital Desk : 1 जुलाई 2025 से देशभर में कई अहम बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा। पैन कार्ड बनवाने से लेकर ट्रेन टिकट बुकिंग और बैंकिंग नियमों तक – कई ऐसे नियम हैं जिनके बारे में जानना जरूरी है, ताकि आप समय रहते खुद को तैयार कर सकें।
पैन कार्ड बनवाना अब आधार से जुड़ा
अब अगर कोई नया पैन कार्ड बनवाना चाहता है, तो आधार कार्ड अनिवार्य होगा। पहले पहचान और जन्म प्रमाण पत्र ही काफी होते थे, लेकिन अब केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने आधार की अनिवार्यता लागू कर दी है। इसका उद्देश्य फर्जी पहचान और धोखाधड़ी पर रोक लगाना है।
रेलवे यात्रा की योजना बनेगी आसान
अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो यह खबर खास है। 1 जुलाई से रेलवे की रिजर्वेशन प्रणाली में बदलाव आ रहे हैं। अब ट्रेन के छूटने से 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार होगा। इससे वेटिंग लिस्ट में यात्रियों को जल्दी जानकारी मिल सकेगी।
साथ ही, तत्काल टिकट बुकिंग में भी अब आधार अनिवार्य होगा और 15 जुलाई से बुकिंग के वक्त OTP डालना जरूरी होगा, चाहे बुकिंग ऑनलाइन हो या काउंटर से।
जीएसटी रिटर्न में सख्ती
अब जीएसटी रिटर्न भरने में भी लापरवाही नहीं चलेगी। जुलाई 2025 से जीएसटीआर-3बी फॉर्म में बदलाव की अनुमति नहीं होगी और 3 साल से पुराने जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। यह नियम सभी मुख्य जीएसटी फॉर्म्स पर लागू होगा, जिससे करदाताओं को समय पर रिटर्न फाइल करने की आदत डाली जा सके।
एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को झटका
एचडीएफसी बैंक अपने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए नई शुल्क प्रणाली लागू कर रहा है। अगर आप महीने में ₹10,000 से ज्यादा खर्च करते हैं, तो 1% अतिरिक्त शुल्क लगेगा। इसके अलावा, कुछ खास ट्रांजैक्शनों जैसे कि ऑनलाइन गेमिंग, ईंधन, शिक्षा या किराए के भुगतान पर भी अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा।
UPI चार्जबैक में राहत
अब तक अगर कोई चार्जबैक क्लेम रिजेक्ट हो जाता था, तो बैंक को दोबारा NPCI से अनुमति लेनी पड़ती थी। लेकिन अब 20 जून को आए नए नियम के मुताबिक, बैंक खुद ही वैध क्लेम को प्रोसेस कर सकेंगे। इससे ग्राहकों को तेज और प्रभावी समाधान मिलेगा।
इन बदलावों से सीधा असर
1 जुलाई 2025 से लागू ये सभी नियम आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करेंगे। चाहे वह टैक्स भरना हो, ट्रेन टिकट बुक करना हो, या फिर क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना – हर जगह सजग रहना जरूरी है।