New opportunity for government job : बाल विकास विभाग में अधिकारी पदों पर भर्ती जल्द

Post

India News Live,Digital Desk : बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में लंबे समय से खाली चल रहे जिला कार्यक्रम अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी के पदों पर अब भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। पहले इन पदों के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यताओं को लेकर अस्पष्टता थी, जिसके कारण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) को अधियाचन भेजा नहीं जा पा रहा था।

अब सरकार ने सेवा नियमावली में संशोधन करते हुए इस दिक्कत को दूर कर दिया है। मंगलवार को कैबिनेट ने प्रस्ताव को बाई सर्कुलेशन से मंजूरी दे दी। इससे विभाग को अब नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मिल गई है।

किन पदों पर होगी भर्ती

विभाग में फिलहाल जिला कार्यक्रम अधिकारी के 7 पद और बाल विकास परियोजना अधिकारी के 22 पद खाली हैं। इन पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

क्या बदला है नए नियम में

पहले नियमावली में इन पदों के लिए समकक्ष अहर्ता (Equivalent Qualification) को लेकर स्पष्टता नहीं थी, जिससे चयन प्रक्रिया अटक गई थी। अब सरकार ने इसे स्पष्ट करते हुए नए सिरे से अहर्ताएं तय कर दी हैं—

जिला कार्यक्रम अधिकारी के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र, मानवशास्त्र, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान या समाज कार्य में स्नातक उपाधि आवश्यक होगी।

बाल विकास परियोजना अधिकारी के लिए: किसी विश्वविद्यालय से समाज कार्य, समाजशास्त्र या गृह विज्ञान में स्नातक उपाधि अनिवार्य होगी।

अभ्यर्थियों के लिए बड़ा मौका

इस संशोधन के बाद अब अधिक विषयों के अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इससे चयन प्रक्रिया और पारदर्शी बनेगी और विभाग को योग्य अधिकारी मिल सकेंगे।

विभाग अब जल्द ही लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजने की तैयारी में है, ताकि भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।