वीकेंड के वार में घर की कप्तान नेहल का नया रूप और बसीर को लेकर विवाद
- by Priyanka Tiwari
- 2025-10-11 17:57:00
India News Live,Digital Desk : बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार हमेशा की तरह इस हफ्ते भी धमाकेदार होने वाला है। सलमान खान हर हफ्ते की तरह इस बार भी कंटेस्टेंट्स की हर गलती का पूरा हिसाब किताब सामने लाएंगे। इस बार खास बात ये है कि जहां नीलम गिरी को तारीफ के बाद सलमान ने क्लास लगाई, वहीं 7 हफ्तों बाद भी नेहल चुदास्मा अपने बर्ताव में नहीं सुधरीं।
नेहल चुदास्मा ने इस हफ्ते लगातार तान्या मित्तल पर निशाना साधा और अपनी दोस्त फरहाना भट्ट को वॉर्निंग दी। उन्होंने फरहाना से कहा, "बसीर से दूर रहो, वह तुम्हारी जिंदगी खराब कर देगा।" दरअसल, बीते एपिसोड में अमाल मलिक और फरहाना के झगड़े के बीच बसीर ने मजाक में फरहाना को डेट पर जाने का प्रस्ताव दिया था। इसी वजह से सलमान खान ने वीकेंड के वार में नेहल को फटकार लगाई।
सलमान ने साफ कहा कि किसी भी कंटेस्टेंट पर इस तरह की टिप्पणी करना बिग बॉस के घर में बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं होगा। नेहल की इस डांट के बाद वह भावनात्मक हो गईं और रोने लगीं।
इस हफ्ते घर की कप्तान भी नेहल चुदास्मा ही हैं। कैप्टेंसी टास्क जीतने के बाद नेहल ने तान्या मित्तल को सीधे वॉशरूम की ड्यूटी में डाल दिया और मालती से किचन के बर्तन साफ करने को कहा। इसके चलते दोनों के बीच बहस हुई, जिसे अमाल मलिक ने संभालने की कोशिश की, लेकिन नेहल और फरहाना दोनों उन पर चढ़ गईं।
बिग बॉस 19 के इस वीकेंड वार में घर का माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण होने वाला है, और दर्शक नेहल के नए रूप और उनके निर्णयों को लेकर काफी उत्सुक हैं।