बिहार चुनाव पर मायावती का बड़ा दावा: बसपा की जीत क्यों रुकी
- by Priyanka Tiwari
- 2025-11-17 00:12:00
India News Live,Digital Desk : बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि अगर चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष और स्वतंत्र माहौल में कराए जाते, तो बसपा राज्य में एक से कहीं ज्यादा सीटें जीत सकती थी।
मायावती ने आरोप लगाया कि राज्य प्रशासन और विरोधी दलों ने मिलकर बसपा उम्मीदवारों के खिलाफ माहौल बनाया। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आने वाले चुनावों में और सतर्क रहें और पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरें।
रामगढ़ सीट पर मिली अप्रत्याशित जीत
बिहार चुनाव में बसपा को लेकर सभी की उम्मीदें कम थीं, लेकिन कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट ने तस्वीर बदल दी। यहां बसपा उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव की जीत ने कार्यकर्ताओं को ऊर्जा दी।
मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि विरोधी दल और प्रशासन वोटों की दोबारा गिनती कराकर बसपा उम्मीदवार को हराने की हर कोशिश कर रहे थे, लेकिन कार्यकर्ताओं के डटे रहने से यह कोशिश सफल नहीं हो सकी।
उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के अन्य क्षेत्रों में भी बसपा ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उम्मीदवार जीत नहीं पाए।
“फ्री एंड फेयर चुनाव होते तो और सीटें मिलती”
मायावती ने दावा किया कि मिले फीडबैक के अनुसार पार्टी को और भी सीटें मिलनी चाहिए थीं। उनका कहना है कि कार्यकर्ताओं को निराश होने की बजाय आने वाले चुनावों की बेहतर तैयारी करनी चाहिए।
हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं बताया कि चुनाव किस तरह से निष्पक्ष नहीं रहा, लेकिन उन्होंने चुनावी प्रक्रिया पर गंभीर सवाल जरूर उठाए।