कोविड के मामले फिर बढ़े: देश में सक्रिय मरीज 4,000 के करीब, विशेषज्ञ बोले घबराने की जरूरत नहीं

Post

India News Live,Digital Desk : भारत में एक बार फिर से कोविड-19 के मामलों में धीरे-धीरे इजाफा देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, 2 जून 2025 तक देश में एक्टिव मामलों की संख्या 3,961 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटों के दौरान 203 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 4 लोगों की मौत भी हुई है।

राज्यों में संक्रमण की स्थिति कैसी है?

मंत्रालय के अनुसार, देशभर के 19 राज्यों से कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। केरल में सबसे ज़्यादा 35 मामले रिपोर्ट हुए हैं और एक मरीज की मौत हुई है। दिल्ली में 47, महाराष्ट्र में 21 और पश्चिम बंगाल में 44 नए केस दर्ज हुए हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में 10, उत्तर प्रदेश में 8, कर्नाटक में 15, गुजरात में 18, आंध्र प्रदेश में 7, बिहार में 3, छत्तीसगढ़ में 1, हरियाणा में 2, जम्मू-कश्मीर में 3, झारखंड में 5, मध्य प्रदेश में 4, ओडिशा में 3, पुडुचेरी में 7 और सिक्किम में 1 नया केस सामने आया है।

पश्चिम बंगाल में चिंता बढ़ी

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 44 नए केस आने के बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 331 हो गई है। अच्छी खबर ये है कि 9 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

विशेषज्ञ क्या कहते हैं?

नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में सामुदायिक चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. हर्षल आर. साल्वे ने बताया कि इस समय अस्पतालों पर ज्यादा दबाव पड़ने की संभावना बेहद कम है। इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि निगरानी व्यवस्था को मजबूत करना बेहद जरूरी है ताकि संक्रमण को शुरुआती चरण में ही रोका जा सके।