जियो हॉटस्टार की नई मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज ‘सर्च द नैना मर्डर केस’ – हर एपिसोड में सस्पेंस और ट्विस्ट्स

Post

India News Live,Digital Desk : ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर हफ्ते सिनेमा और वेब सीरीज के दीवानों के लिए कुछ नया देखने को मिलता है। लेकिन कभी-कभी यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि कौन सी वेब सीरीज देखने लायक है। खासकर जब वेब सीरीज लंबी होती हैं और समय की मांग करती हैं। ऐसे में अगर किसी सीरीज के बारे में थोड़ी झलक या हिंट मिल जाए कि यह मस्ट वॉच है, तो बहुत मदद मिलती है।

हाल ही में रिलीज़ हुई मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज ‘सर्च द नैना मर्डर केस’ कुछ ऐसा ही एक्सपीरियंस देती है।

कहानी का छोटा सा सार

सीरीज की शुरुआत एक लड़की के मर्डर से होती है। क्राइम ब्रांच की पुलिस इस केस की जांच में उतरती है और जल्द ही कई रहस्य सामने आते हैं। जिस रात मर्डर हुआ, उस रात लड़की अपने कॉलेज फेस्ट में अपनी बेस्ट फ्रेंड से लड़कर चली गई थी क्योंकि वह उसके एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशन में थी।

लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पता चलता है कि लड़की की बॉडी जिस कार में मिली, वह एक पॉलिटिशियन की कार थी। वहीं मर्डर से पहले लड़की अपने फेवरेट टीचर के घर भी गई थी। इन सब घटनाओं के बीच सवाल यही बनता है – आखिर कातिल कौन है और क्या पुलिस इस केस को सुलझा पाएगी? इसका जवाब आपको सीरीज देखकर ही मिलेगा।

क्यों देखें यह सीरीज

इस मर्डर मिस्ट्री की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह आपको बोर नहीं होने देती। सिर्फ 6 एपिसोड की यह सीरीज हर एपिसोड में सस्पेंस और ट्विस्ट्स से भरी है। हर मोड़ आपको सोचने पर मजबूर कर देता है कि कातिल असल में कौन हो सकता है। डायरेक्टर रोहन सिप्पी ने कहानी को स्क्रीन पर इतनी बखूबी उतारा है कि आप अंत तक पूरी तरह साथ बने रहते हैं और कहीं भटकते नहीं।

कलाकार और रिलीज़ डिटेल्स

सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा एसीपी की भूमिका में हैं और अपनी सधी हुई एक्टिंग से कहानी में जान डालती हैं। इसके अलावा सूर्या शर्मा, शिव पंडित और श्रद्धा दास ने भी शानदार काम किया है।
‘सर्च द नैना मर्डर केस’ 10 अक्टूबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई है।