हनीमून के बहाने की गई पति की हत्या : इंदौर व्यापारी हत्याकांड ने देश को दहला दिया

Post

India News Live, Digital Desk : इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या का मामला हर दिन एक नया मोड़ ले रहा है। इस दिल दहला देने वाले कांड में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को मुख्य आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने सोनम को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार, सोनम ने अपने पति राजा की हत्या मेघालय में 23 मई को की और शव को एक गहरी खाई में फेंक दिया। पुलिस का दावा है कि यह हत्या पूरी प्लानिंग और बेहद चतुराई से अंजाम दी गई।

राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय रवाना हुए। तभी से शक की सुई सोनम पर घूमने लगी थी। जांच में सामने आया है कि सोनम ने तीन युवकों—आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी—की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया। इस पूरे षड्यंत्र का मास्टरमाइंड राज कुशवाहा बताया जा रहा है, जो सोनम का प्रेमी था।

हत्या का पूरा घटनाक्रम बेहद चौंकाने वाला है। 23 मई की सुबह दोनों नोंग्रियाट स्थित होटल से चेक आउट कर चेरापूंजी की ओर निकल गए थे। सोनम के तीन साथी भी उसी वक्त पास के होटल से निकले थे। 10 बजे सोनम और राजा एक ट्रेकिंग रूट पर थे जहां उनकी मुलाकात अन्य तीनों से हुई। इस दौरान एक गाइड ने इन सभी को साथ देखा था, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिला।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जैसे ही सोनम पीछे रह गई और बाकी चारों आगे बढ़े, वहां पहले से तय योजना के तहत राजा की हत्या कर दी गई। सोनम ने दोपहर 12:30 बजे राजा की मां से बात कर खुद को थका हुआ बताया और करीब 1:30 बजे जब वे झरने के पास पहुंचे, तब राजा पर हमला कर उसे पहाड़ी से नीचे फेंक दिया गया। बाद में सोनम ने पति का मोबाइल लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटो भी पोस्ट की, जिसमें लिखा था "सात जन्मों का साथ"।

राजा के लापता होने की खबर के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और 2 जून को उसका शव एक खाई में मिला। सोनम ने 8-9 जून की रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर किया। पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों को इंदौर, सागर और यूपी से गिरफ्तार किया। यह भी कहा जा रहा है कि सोनम ने इस हत्या के लिए 20 लाख रुपये की पेशकश की थी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है।