भारतीय स्टार्टअप्स ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ा, ऋषि सुनक ने पीएम मोदी की सराहना की

Post

India News Live,Digital Desk : भारतीय मूल के पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हाल ही में कहा कि भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में स्टार्टअप्स की संख्या ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनके बनाए माहौल का परिणाम बताया।

कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होंने कहा, “मेरे मित्र पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के युवा देश के भविष्य को तेज़ी से आकार दे रहे हैं। जिस पीढ़ी से मैं आता हूं, उनके दिन अब पीछे छूट गए हैं। वैश्वीकरण की संभावनाएं कुछ धूमिल हो रही हैं और अब देश घरेलू लचीलेपन पर ध्यान दे रहा है।”

ऋषि सुनक ने आगे कहा कि “आत्मनिर्भरता के साथ खुला सहयोग ही संतुलन का मंत्र है। भारत ने संतुलन बनाए रखते हुए तेजी से विकास किया है और ग्लोबल साउथ का एक नेतृत्वकर्ता बन गया है।”

उनके मुताबिक, भारत में अरबों डॉलर के स्टार्टअप्स खुल रहे हैं, जो उद्यमशीलता और नवाचार को नई गति दे रहे हैं। इन स्टार्टअप्स के कारण भारत यूनिकार्न की संख्या में ब्रिटेन को पीछे छोड़ चुका है। तकनीक से लेकर ऊर्जा, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर सौर ऊर्जा तक, भारत की प्रगति देश की दृढ़ संकल्पशीलता का प्रमाण है।

ऑस्ट्रेलिया और भारतीयों की सुरक्षा
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पीएम टोनी एबोट ने कहा कि भारत तेजी से उभरता लोकतांत्रिक सुपरपावर है। उन्होंने चिंता जताई कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर नस्लीय हमले बढ़ रहे हैं, साथ ही अप्रवासी बढ़ने के कारण अपराधों में भी इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हालात पर नियंत्रण हो जाएगा।

यूक्रेन युद्ध और यूरोप का खतरा
जर्मनी के राजदूत फिलीप एकरमैन ने बताया कि यूक्रेन युद्ध को रोकना बेहद जरूरी है। रूस के ड्रोन और लड़ाकू विमान यूरोप के ऊपर देखे जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर युद्ध नहीं रुका तो पूरे यूरोप के लिए खतरा बढ़ सकता है।

पीएम मोदी की नेबरहुड फर्स्ट नीति
श्रीलंका की प्रधानमंत्री हारिणी अमरसूर्या ने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि उनकी नेबरहुड फर्स्ट नीति दक्षिण एशिया में स्थिरता और एकजुटता की नींव रखती है। उन्होंने बताया कि सितंबर 2024 में भारत में उनकी पहली आधिकारिक यात्रा में शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, नवाचार और विकास सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। श्रीलंका के संकट में भारत के सहयोग के लिए उन्होंने पीएम मोदी का आभार भी जताया।

Tags:

नवाचार भारत नेबरहुड फर्स्ट भारत स्टार्टअप तकनीकी प्रगति युवा नेतृत्व भारत आर्थिक विकास मोदी नेतृत्व ऊर्जा समाधान भारत प्रगति प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक नेतृत्व भारतीय अर्थव्यवस्था श्रीलंका सहयोग भारतीय युवा उद्यमी उद्यमशीलता ऑस्ट्रेलिया सुरक्षा उद्यमिता बढ़ावा ब्रिटीश पीएम यूनिकार्न भारत भारत निवेश ऋषि सुनक ग्लोबल साउथ दुनिया भारत सीख आर्थिक सफलता डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर अंतरराष्ट्रीय सहयोग भारत ब्रिटीश तुलना सौर ऊर्जा भारत सुपरपावर रोजगार भारत आत्मनिर्भर भारत दक्षिण एशिया स्थिरता ग्लोबल मार्केट वैश्वीकरण भारत डिजिटल विकास व्यापार भारत स्टार्टअप इंडिया नवाचार स्टार्टअप भारत यूनिकार्न डिजिटल इंडिया ऊर्जा प्रगति भारत में अवसर भारत विकास कहानी प्रधानमंत्री समर्थन युवा उद्यमशीलता भारत उद्योग अंतरराष्ट्रीय सराहना भारत और ब्रिटेन स्टार्टअप इकॉनमी India startup Modi leadership Indian economy entrepreneurship unicorn India global south digital infrastructure Solar Energy self-reliant India globalization neighborhood first India progress Sri Lanka cooperation Australia safety youth leadership innovation India Indian economic growth Prime Minister Modi Indian young entrepreneurs British PM world learn from India international cooperation India superpower South Asia stability India digital development Startup India tech progress energy solutions global leadership entrepreneurship boost India investment economic success India UK comparison employment India global market business India startup innovation India unicorn digital India energy growth opportunities in India India growth story PM support youth entrepreneurship India industry international praise India and UK startup economy