चलती गरीब रथ ट्रेन में एसी कोच में धुआं, महिला ने डर के कारण बच्चे के साथ कूदने की कोशिश की
- by Priyanka Tiwari
- 2025-07-06 02:20:00

India News Live,Digital Desk : शनिवार की शाम सहरसा से आनंद विहार जा रही गरीब रथ स्पेशल ट्रेन (05577) में एक भयावह पल उस वक्त आया, जब अचानक एक एसी कोच में धुआं भरने लगा। गोंडा के मढ़ा और परसा तिवारी स्टेशनों के बीच कोच G3 के पैनल में शॉर्ट सर्किट की वजह से एमसीबी जल गया। घटना शाम 6:38 बजे के करीब हुई।
धुएं के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कोच G3 की सीट संख्या 25 और 26 पर बैठी एक महिला, गुंजन खातून, घबरा गईं और अपने दो वर्षीय बच्चे के साथ चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगीं। इस प्रयास में बच्चा नीचे गिर गया और उसके सिर में मामूली चोट आई।
इस स्थिति को देखकर ट्रेन को तुरंत छपिया रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कोच की जांच की और तकनीकी खामी को ठीक किया। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर सुधांशु कुमार ने घायल बच्चे की जांच की और इलाज की पेशकश की, लेकिन महिला ने आगे इलाज से इनकार कर दिया।
घटना के चलते ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही। स्थिति सामान्य होने पर शाम 7:19 बजे ट्रेन को रवाना कर दिया गया। स्टेशन मास्टर रुस्तम अली ने बताया कि कोच के एमसीबी बॉक्स में आग जैसी स्थिति बनी थी, जिसे समय रहते नियंत्रित कर लिया गया।