अमेरिका का सबसे लंबा शटडाउन खत्म होने की कगार पर, संसद में आज अहम वोटिंग

Post

India News Live,Digital Desk : अमेरिका में जारी 41 दिन का ऐतिहासिक शटडाउन (US Shutdown) अब खत्म होने की ओर बढ़ रहा है। सोमवार को कुछ सांसदों ने सरकार को फिर से शुरू करने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। हालांकि, डेमोक्रेटिक पार्टी (Democrats) के कई नेता अभी भी वाशिंगटन से बाहर हैं। उनके लौटने के बाद संसद में इस प्रस्ताव पर वोटिंग होगी, जिससे शटडाउन के अंत की औपचारिक घोषणा हो सकती है।

ट्रंप बोले – “हम देश को फिर से खोलने वाले हैं”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बिल का समर्थन करते हुए कहा,

“हम जल्द ही अपना देश फिर से खोलने वाले हैं।”
ट्रंप का यह बयान सरकार के दोबारा संचालन की दिशा में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है।

ओबामा केयर पर अड़ी डेमोक्रेट्स पार्टी

दरअसल, यह शटडाउन ओबामा केयर (ObamaCare) फंड और स्वास्थ्य बीमा योजना को जारी न रखने को लेकर शुरू हुआ था। विपक्षी डेमोक्रेट्स पार्टी का आरोप है कि रिपब्लिकन सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के बजट को खत्म करना चाहती है। इसी विरोध में उन्होंने सरकारी कामकाज बंद करने का एलान किया था।

40 दिन बाद डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन (Republican) नेताओं के बीच मुलाकात हुई। बैठक में व्हाइट हाउस ने एक प्रस्ताव रखा कि शटडाउन को तुरंत खत्म किया जाए और अफोर्डेबल केयर एक्ट (Affordable Care Act) पर दिसंबर में वोटिंग कराई जाएगी।

डेमोक्रेट्स में मतभेद

न्यू हैम्पशायर की सीनेटर जीन शाहीन ने कहा,

“रिपब्लिकन ने हमारी मांगें ठुकरा दी थीं, इसलिए हमें समझौते की शर्तें माननी पड़ीं। देश की स्वास्थ्य सेवाओं को बचाने के लिए यही रास्ता सबसे सही लगा।”

हालांकि, पार्टी के अंदर ही अब दो गुट बन गए हैं। कुछ नेता सरकार खोलने के पक्ष में हैं, जबकि कुछ शटडाउन जारी रखने पर अड़े हैं। बातचीत में शामिल 10–15 डेमोक्रेट्स में से केवल 5 ने ही प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया है।

क्या है आगे का रास्ता?

संसद में वोटिंग के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। अगर प्रस्ताव पारित हो जाता है, तो अमेरिका का इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन खत्म हो जाएगा और सरकारी सेवाएं फिर से शुरू हो सकेंगी।