किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही, 60 मृत और 100 से अधिक घायल; बचाव कार्य जारी
- by Priyanka Tiwari
- 2025-08-16 17:15:00
India News Live,Digital Desk : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में अचानक बादल फटने से भारी बाढ़ आ गई, जिसमें अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। राहत और बचाव कार्य पूरी तेजी से जारी है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और अर्धसैनिक बलों ने लोगों को बचाने के लिए तुरंत अभियान शुरू किया। अब तक 167 लोग सुरक्षित निकाले जा चुके हैं।
हादसा किश्तवाड़ से लगभग 90 किलोमीटर दूर चशोती गाँव के पास मचैल माता मंदिर में हुआ। यह मंदिर 9000 फीट की ऊँचाई पर स्थित है और यहाँ पहुँचने के लिए आठ किलोमीटर पैदल चढ़ाई करनी पड़ती है। हादसे के समय श्रद्धालु मंदिर परिसर में तंबुओं में ठहरे हुए थे। अचानक बादल फटने से भयंकर बाढ़ आई, और कई लोग फँस गए।
अधिकारियों ने बताया कि सेना और राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों को बचाव अभियान में तैनात किया गया है। व्हाइट नाइट कोर की चिकित्सा टीम, पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर कुल 300 जवान बचाव कार्य में जुटे हैं। हर टीम 60-60 जवानों की है, जो प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकालने और मदद पहुंचाने में लगे हुए हैं।
हालाँकि बचाव कार्य में कई चुनौतियाँ हैं। खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर सेवाएँ प्रभावित हुई हैं, जिससे टीमें सड़क मार्ग से उधमपुर से आ रही हैं। बादल फटने से पुल और सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे प्रभावित इलाकों तक पहुँचना कठिन हो गया है। मचैल गाँव में अब भी हजारों लोग फँसे हुए हैं और 200 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। बचाव अभियान लगातार जारी है।