कटरीना कैफ और अनन्या पांडे संग लौट सकती है फराह खान की 'तीस मार खां', सीक्वल को लेकर बढ़ी चर्चाएं
- by Priyanka Tiwari
- 2025-11-06 14:05:00
India News Live,Digital Desk : बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कटरीना कैफ इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड का पूरा आनंद ले रही हैं और फिल्मों से थोड़ी दूरी बनाए हुए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि फराह खान अपनी सुपरहिट फिल्म तीस मार खां का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रही हैं, जिसमें कटरीना के साथ अनन्या पांडे भी नजर आ सकती हैं।
दरअसल, फराह खान और अनन्या पांडे हाल ही में ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ शो में पहुंची थीं, जहां फराह ने खुलासा किया कि जेन-ज़ी दर्शक लगातार उनसे तीस मार खां पार्ट 2 की डिमांड कर रहे हैं। फराह ने कहा,
“तीस मार खां 15 साल पहले आई थी और उस वक्त इसने 65 करोड़ रुपये कमाए थे। आज की युवा पीढ़ी इस फिल्म को कल्ट मानती है।”
जब ट्विंकल खन्ना ने उनसे पूछा कि क्या वाकई फिल्म का सीक्वल बन रहा है, तो फराह ने मुस्कुराते हुए कुछ कहने ही वाली थीं कि अनन्या पांडे ने मजाक में पूछा – “क्या मैं इस फिल्म में हो सकती हूं?” इस पर फराह ने जवाब दिया, “हां, तुम कटरीना की छोटी बहन बन सकती हो।”
इस बातचीत के बाद से ही सोशल मीडिया पर ‘तीस मार खां 2’ को लेकर चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, अभी तक इस फिल्म की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
साल 2010 में रिलीज हुई तीस मार खां में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। हालांकि फिल्म उस समय औसत प्रदर्शन कर पाई थी, लेकिन अब यह इंटरनेट पर एक कल्ट एंटरटेनर बन चुकी है।
फराह खान के निर्देशन में अगर ‘तीस मार खां 2’ बनती है, तो यह अनन्या पांडे और कटरीना कैफ की पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी होगी।
इस बीच, कटरीना कैफ अपनी पर्सनल लाइफ में बेहद खुश हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने और विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर अपने पैरेंट बनने की खबर साझा की थी। जल्द ही यह कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाला है।