Delhi Red Fort blast : जांच जारी, 9 की मौत, तीन संदिग्ध गिरफ्तार

Post

India News Live,Digital Desk : दिल्ली में लालकिला के पास हुए कार धमाके ने राजधानी को हिला कर रख दिया। सोमवार शाम को लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास हरियाणा नंबर वाली हुंडई i20 कार HR26 CE 7674 में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हुए। घटना के तुरंत बाद पुलिस, एनआईए और एनएसजी ने जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को विस्फोट की एफएसएल जांच भी पूरी होगी।

तीन संदिग्ध गिरफ्तार, जांच का फोकस इन्हीं पर

इस धमाके से पहले ही बीते कुछ दिनों में तीन संदिग्धों को अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया गया है। इन पर दिल्ली कार विस्फोट से संभावित कनेक्शन की आशंका जताई जा रही है।

डॉ. अहमद मोहियुद्दीन सैयद (गुजरात)
गुजरात पुलिस ने गांधीनगर के पास अदलाज कस्बे से सैयद को गिरफ्तार किया। उनके पास से तीन पिस्तौलें, गोला-बारूद और चार लीटर अरंडी का तेल बरामद हुआ, जिसका इस्तेमाल राइसिन जैसे जानलेवा जैविक हथियार बनाने में किया जा सकता है।

डॉ. मुजम्मिल शकील (जम्मू-कश्मीर)
हरियाणा के फरीदाबाद में शकील के घर पर छापेमारी की गई। वहां 2,900 किलोग्राम के करीब विस्फोटक पदार्थ और दो असॉल्ट राइफलें मिलीं। शकील फरीदाबाद के अल-फलाह अस्पताल में काम करते थे।

डॉ. आदिल अहमद राठेर (उत्तर प्रदेश)
सहारनपुर से गिरफ्तार राठेर पर पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद की तारीफ में पोस्टर लगाने का आरोप है। इसके अलावा एक तीसरे डॉक्टर शाहीन शाहिद को भी गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने शकील की कार में असॉल्ट राइफल और गोला-बारूद रखा था।

कैसे हुआ धमाका?

सोमवार शाम को सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर कार में विस्फोट हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि आसपास की कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। पुलिस और खुफिया एजेंसियां अभी तक धमाके के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाने में जुटी हैं।

क्या गिरफ्तारी और विस्फोट में है संबंध?

पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने फिलहाल गिरफ्तारी और लालकिला विस्फोट के बीच किसी सीधा संबंध की पुष्टि नहीं की है। जांच अभी भी जारी है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इस दिशा में हर पहलू पर नजर रख रही हैं।