Delhi rain hopes dashed : आईआईटी कानपुर का क्लाउड सीडिंग टेस्ट नमी की कमी से रुका, लेकिन हवा हुई थोड़ी साफ
- by Priyanka Tiwari
- 2025-10-29 17:06:00
India News Live,Digital Desk : दिल्ली में बुधवार को होने वाला क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम बारिश) परीक्षण फिलहाल टाल दिया गया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने बताया कि इस प्रयोग को इसलिए स्थगित करना पड़ा क्योंकि बादलों में पर्याप्त नमी मौजूद नहीं थी। संस्थान ने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया सही वायुमंडलीय परिस्थितियों पर निर्भर करती है, और इस बार मौसम ने साथ नहीं दिया।
आईआईटी कानपुर के अनुसार, मंगलवार को नमी का स्तर सिर्फ 15 से 20 प्रतिशत के बीच रहा, जिसकी वजह से बारिश नहीं हो सकी। हालांकि, वैज्ञानिकों को इस परीक्षण से कुछ अहम डेटा जरूर मिला है।
संस्थान के बयान में कहा गया है कि परीक्षण के बाद हवा में मौजूद पीएम 2.5 और पीएम 10 कणों की मात्रा में करीब 6 से 10 प्रतिशत की कमी देखी गई। इसका मतलब यह है कि भले ही नमी कम थी, लेकिन क्लाउड सीडिंग से वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार जरूर हुआ।
आईआईटी कानपुर ने कहा कि यह अनुभव आगे के प्रयोगों को और बेहतर बनाने में मदद करेगा। वैज्ञानिकों का मानना है कि ऐसी छोटी सफलताएं भविष्य में बड़े पैमाने पर प्रभावी क्लाउड सीडिंग प्रोजेक्ट्स की नींव रख सकती हैं।
संस्थान ने यह भी दोहराया कि वह इस शोध को पूरी वैज्ञानिक सटीकता के साथ आगे बढ़ाने और दिल्ली-एनसीआर की हवा को बेहतर बनाने पर केंद्रित है।