दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर अब खत्म होगा रोज़ का जाम, बनेगा एलिवेटेड रोड
India News Live,Digital Desk : दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे से रोज़ाना सफर करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। महिपालपुर की शिवमूर्ति से लेकर सिरहौल बॉर्डर तक का हिस्सा अब एलिवेटेड (Elevated) बनने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। इसकी जानकारी बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर हुई बैठक में दी गई।
बैठक में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, राव इंद्रजीत सिंह और सचिव वी. उमाशंकर सहित कई अधिकारी मौजूद थे। चर्चा का मुख्य विषय रहा—दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे और दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बढ़ते ट्रैफिक जाम से निपटना और चल रहे कामों में तेजी लाना।
दरअसल, महिपालपुर से सिरहौल बॉर्डर तक का करीब 3 से 4 किलोमीटर का सफर कई बार लोगों को आधे से डेढ़ घंटे में तय करना पड़ता है। रोज़ाना की इस परेशानी को देखते हुए लंबे समय से मांग उठ रही थी कि इस हिस्से को एलिवेटेड बनाया जाए।
गुड़गांव के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने एक बार फिर नितिन गडकरी के सामने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सिर्फ महिपालपुर फ्लाईओवर पार करने में ही लोगों का आधा घंटा निकल जाता है। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर पूरे हिस्से को एक साथ एलिवेटेड नहीं बनाया जा सकता, तो कम से कम शिवमूर्ति से लेकर सिरहौल बॉर्डर तक काम तुरंत शुरू किया जाए।
अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे के नज़दीक होने के कारण तकनीकी दिक्कतें जरूर हैं, लेकिन महिपालपुर के बाद से सिरहौल तक का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा। डीपीआर पर काम जल्दी शुरू होगा।
राव इंद्रजीत सिंह ने यह भी प्रस्ताव दिया कि महिपालपुर के नीचे से आने वाले ट्रैफिक को सर्विस लेन के ज़रिए गुरुग्राम या कापसहेड़ा की ओर मोड़ दिया जाए और एक्सप्रेसवे पर चढ़ने वाले कट बंद कर दिए जाएं। इससे ट्रैफिक पर काफी नियंत्रण मिलेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में मानेसर तक ट्रैफिक को पूरी तरह सिग्नल फ्री बनाया जाए।
एनएसजी गेट से आगे तक एलिवेटेड हाईवे की योजना
बैठक में दिल्ली-जयपुर हाईवे को मानेसर में एलिवेटेड बनाने और पचगांव टोल प्लाज़ा के काम में तेजी लाने पर भी चर्चा हुई। राव इंद्रजीत सिंह ने सुझाव दिया कि एनएसजी गेट से लेकर पहाड़ी तक हाईवे को एलिवेटेड किया जाए। इस पर नितिन गडकरी ने अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।
गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे की धीमी रफ्तार पर भी सवाल उठे, क्योंकि कई बार निर्माण कंपनियां तय समय सीमा चूक चुकी हैं।
रेवाड़ी के बावल चौक पर फ्लाईओवर जनवरी तक तैयार
रेवाड़ी जिले के बावल चौक पर फ्लाईओवर निर्माण पिछले तीन महीने से रुका हुआ था, जिससे हादसे और लंबे जाम की स्थिति बनी हुई थी। इस पर गडकरी ने सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को जनवरी तक काम पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक में हाईवे 152D के बागोत एग्जिट और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के उजिना एंट्री पॉइंट से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा हुई।
धारूहेड़ा में पानी निकासी की बड़ी समस्या
धारूहेड़ा के पास हाईवे पर हर बरसात में भिवाड़ी की ओर से आने वाला पानी जाम की बड़ी वजह बनता है। बैठक में इस पर भी चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि राजस्थान सरकार भिवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र में दूषित पानी के शोधन के लिए संसाधन तैयार कर रही है, जो दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।
भविष्य में बरसाती और औद्योगिक पानी को करीब छह किलोमीटर लंबी पाइपलाइन से साहबी नदी तक पहुंचाने की योजना पर भी विचार किया गया है। अधिकारियों को इस पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।