बाबतपुर एयरपोर्ट पर बनेगी प्रदेश की पहली ब्लास्टप्रूफ टनल, 100 करोड़ की बचत में तय हुई निर्माण एजेंसी

Post

India News Live,Digital Desk : उत्तर प्रदेश को जल्द ही एक बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर सौगात मिलने जा रही है। वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रदेश की पहली ऐसी टनल बनने जा रही है, जिसके ऊपर से बोइंग-777 जैसे भारी विमान भी गुजर सकेंगे। साथ ही यहां छह लेन की आधुनिक सड़क भी तैयार की जाएगी। इस पूरे प्रोजेक्ट को लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने निर्माण एजेंसी को चुन लिया है।

यह ज़िम्मेदारी हरियाणा के भिवानी की कालूवाला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को मिली है। खास बात यह है कि जहां इस प्रोजेक्ट के लिए पहले 317 करोड़ रुपये का अनुमान था, वहीं यह कंपनी इसे सिर्फ 217 करोड़ रुपये में पूरा करने को तैयार हो गई है। यानी करीब 100 करोड़ रुपये की सीधी बचत होगी।

हालांकि अभी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है क्योंकि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जैसे ही ज़मीन संबंधी काम पूरा होता है, टनल और सड़क निर्माण की शुरुआत हो जाएगी। इस परियोजना को अगले तीन वर्षों में पूरा करना अनिवार्य है।

टनल की खासियत की बात करें तो यह ब्लास्टप्रूफ होगी और इसमें लगभग 500 टन का वजन सहन करने की क्षमता होगी। इसका मतलब है कि इस टनल के ऊपर से बड़े-बड़े विमान भी सुरक्षित रूप से उड़ान भर सकेंगे। करीब 1700 मीटर रनवे को भी विस्तारित किया जाएगा।

टनल की गहराई 6.5 मीटर होगी और इसमें करीब 450 मीटर लंबी छह लेन टनल के साथ 2.4 किलोमीटर की ग्रीनफील्ड फोरलेन कनेक्टिविटी सड़क भी बनाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत बाबतपुर चौराहे से दो किलोमीटर पहले पुरारघुनाथपुर, बसनी होते हुए सिसवां गांव तक होगी। प्रधानमंत्री पहले ही इसका शिलान्यास कर चुके हैं।

सुरक्षा में कोई कमी नहीं
इस टनल के डिजाइन को IIT दिल्ली ने तैयार किया है, जो अत्यधिक सुरक्षित है। यहां तक कि 100 किलो TNT विस्फोटक भी इस टनल को नुकसान नहीं पहुंचा सकता। सुरक्षा के लिए 24 घंटे वीडियो निगरानी प्रणाली सक्रिय रहेगी। चार PTZ कैमरे और छह ANPR कैमरे लगाए जाएंगे। टनल के दोनों ओर संतरी पोस्ट और एक नियंत्रण केंद्र होगा। साथ ही रूट पेट्रोलिंग वाहन, एंबुलेंस और CISF की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी।

एनएच-31 का हिस्सा जो एयरपोर्ट रनवे विस्तार में आ रहा है, उसे बाद में तोड़कर टनल से जोड़ा जाएगा। भूमि अधिग्रहण का काम लगभग पूरा हो चुका है और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की संभावना है।