सीएम सिद्दरमैया ने पुलिस अधिकारी से सुलह कर खत्म किया विवाद, ड्यूटी पर लौटे ASP नारायण बरमानी

India News Live,Digital Desk : कर्नाटक की राजनीति इन दिनों हलचल में है, लेकिन मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने 48 घंटों में दो बड़ी चुनौतियों को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। पहले तो उन्होंने अपनी कुर्सी को लेकर उठ रहे सवालों को शांत किया, और अब कुछ हफ्ते पहले एक पुलिस अधिकारी से हुई तनातनी को भी सुलझा लिया है।
कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सीएम सिद्दरमैया एक पुलिसकर्मी पर हाथ उठाने का इशारा करते नजर आए थे। इस घटना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) नारायण बरमानी बेहद नाराज हो गए थे और उन्होंने सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) की मांग तक कर दी थी।
ड्यूटी पर वापसी से विवाद का अंत
बुधवार को ASP नारायण बरमानी ने मुख्यमंत्री सिद्दरमैया, गृह मंत्री जी परमेश्वर और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बातचीत के बाद अपनी ड्यूटी फिर से जॉइन कर ली। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी बात अधिकारियों के सामने रखी। मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने मुझसे सीधे संवाद किया, जिसके बाद मैंने ड्यूटी पर लौटने का फैसला किया।”
मिला बेहतर पोस्टिंग का आश्वासन
बैठक के बाद गृह मंत्री परमेश्वर ने नारायण बरमानी को "बेहतर पोस्टिंग" देने का आश्वासन दिया और उनके त्यागपत्र को केवल एक त्वरित भावनात्मक प्रतिक्रिया बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का किसी को अपमानित करने का कोई उद्देश्य नहीं था।
तीन पन्नों में लिखी थी भावनाएं
ASP बरमानी ने एक तीन पन्नों का पत्र लिखकर VRS मांगा था, जिसमें उन्होंने लिखा कि वे उस घटना से बहुत आहत और अपमानित महसूस कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि एक पल को वे मुख्यमंत्री से भिड़ना चाहते थे, लेकिन खुद को रोक लिया क्योंकि इससे सार्वजनिक मंच पर और शर्मिंदगी हो सकती थी।
उन्होंने आगे लिखा, “मैंने हमेशा ईमानदारी और सम्मान के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। इस वर्दी से मेरा जुड़ाव वैसा ही भावनात्मक है जैसा मेरी मां के प्रति है।”
अब दोनों पक्षों के बीच सुलह हो चुकी है और पुलिस अधिकारी फिर से सेवा में लौट आए हैं, जिससे सरकार और पुलिस विभाग दोनों को राहत मिली है।