Bigg Boss 19 : तान्या मित्तल और अमाल मलिक की दोस्ती टूटी, घर में छिड़ा जबरदस्त झगड़ा
- by Priyanka Tiwari
- 2025-11-11 18:31:00
India News Live,Digital Desk : बिग बॉस 19 का गेम अब अपने टर्निंग पॉइंट पर पहुंच चुका है। कभी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त रहे तान्या मित्तल और अमाल मलिक अब आमने-सामने हैं। बीते कुछ हफ्तों से दोनों के बीच कई बार बहस हो चुकी है, लेकिन आने वाले एपिसोड में दोनों के बीच की लड़ाई नई ऊंचाई छूने वाली है।
कैप्टन बने अमाल, तान्या ने दिखाई नाराजगी
इस हफ्ते घर के नए कैप्टन अमाल मलिक बने हैं। उन्होंने सभी घरवालों के लिए नया नियम बनाया कि सभी को एक साथ डाइनिंग टेबल पर खाना खाना होगा।
तान्या ने इस नियम पर आपत्ति जताई और कहा कि उन्हें सबके साथ खाना पसंद नहीं है। इस पर अमाल ने सख्त लहजे में कहा —
“अगर नहीं खाओगी, तो खाना नहीं मिलेगा।”
यह सुनकर तान्या भड़क गईं और बोलीं —
“मैं बिग बॉस में किसी की दादागिरी सहने नहीं आई हूं। इतनी बेइज्जती मैं बर्दाश्त नहीं करूंगी।”
बहस ने लिया उग्र रूप
तान्या और अमाल के बीच यह झगड़ा कुछ ही सेकंड में तीखा हो गया। तान्या ने अमाल को “बदतमीज” कहा और जोड़ा —
“मैंने 12 हफ्ते की दोस्ती निभाई है, लेकिन तू बेशरम है, तुझे शर्म नहीं आती।”
अमाल ने पलटवार करते हुए कहा —
“रो ले... चल ना निकल।”
घर के बाकी सदस्य यह झगड़ा शांत कराने की कोशिश करते दिखे, लेकिन दोनों के बीच अब रिश्तों की दरार साफ दिखाई दे रही है।
बिग बॉस 19 के फिनाले की डेट तय
कई रिपोर्ट्स में चर्चा थी कि शो को 4 हफ्तों के लिए बढ़ाया जा सकता है, लेकिन अब निर्माताओं ने इस खबर पर विराम लगा दिया है।
शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को प्रसारित होगा। यानी अब दर्शकों को सिर्फ कुछ हफ्तों तक ही ये जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा।