BCCI's new travel policy implemented : स्टाफ को अब कम मिलेगा दैनिक भत्ता, नियमों में बड़ा बदलाव
- by Priyanka Tiwari
- 2025-06-15 20:20:00

India News Live,Digital Desk : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी हाल ही में हुई वार्षिक आम बैठक में कर्मचारियों की यात्रा और दैनिक भत्तों से जुड़े कई अहम फैसले लिए हैं। अब तक जिस सुविधा का लाभ कर्मचारी उठा रहे थे, उसमें बड़ी कटौती कर दी गई है।
एलाउंस में हुई कटौती
अब बीसीसीआई ने अपने कर्मचारियों को मिलने वाले एलाउंस में कटौती कर दी है। पहले जहां 4 दिन की यात्रा पर हर दिन के लिए ₹15,000 मिलते थे, अब वो राशि घटाकर ₹10,000 प्रति दिन कर दी गई है। इतना ही नहीं, पहले एक बार का ₹7,500 का अतिरिक्त एलाउंस मिलता था, उसे भी खत्म कर दिया गया है।
एक बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि अब टैक्स कटने के बाद कर्मचारियों के हाथ में सिर्फ ₹6,500 ही आएंगे। जनवरी 2025 से अब तक का कोई एलाउंस नहीं दिया गया था, लेकिन नई नीति के लागू होने के बाद जल्द ही यह बकाया राशि भी जारी की जाएगी।
कैसे होगी नई गणना?
नई नीति के तहत अगर कोई कर्मचारी पूरा आईपीएल यानी 70 दिन की यात्रा करता है, तो उसे ₹10,000 प्रतिदिन के हिसाब से कुल ₹7 लाख मिलेंगे। लेकिन अगर कोई कर्मचारी कम दिन यात्रा करता है, तो उसे 60% तक ही भत्ता मिलेगा। वहीं जो बिल्कुल भी यात्रा नहीं करता, उसे सिर्फ 40% एलाउंस मिलेगा।
विदेशी यात्राओं पर भत्ते
विदेशी दौरों पर बीसीसीआई के अधिकारी प्रतिदिन $300 पाते हैं। वहीं शीर्ष पदों पर बैठे लोगों जैसे अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव को प्रतिदिन $1000 दिए जाते हैं। भारत में मीटिंग के लिए इन अधिकारियों को ₹40,000 प्रति दिन और घरेलू ट्रिप के लिए ₹30,000 प्रतिदिन मिलते हैं।
बीसीसीआई के ये फैसले वित्तीय अनुशासन को ध्यान में रखते हुए लिए गए हैं, लेकिन इससे कई कर्मचारियों पर असर पड़ सकता है, खासकर वो जो सालभर आयोजन और ट्रेवल में शामिल रहते हैं।