41 की उम्र में भारती सिंह बनीं दूसरी बार प्रेग्नेंट, दोस्तों ने धूमधाम से की बेबी शॉवर पार्टी

Post

India News Live,Digital Desk : कॉमेडी की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाली भारती सिंह 41 साल की उम्र में एक बार फिर खुशियों का इंतजार कर रही हैं। तीन साल पहले बेटे को जन्म देने वाली भारती अब अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने की तैयारी में हैं।

डिलीवरी से पहले उनके करीबी दोस्तों ने उन्हें एक प्यारा-सा सरप्राइज दिया और शानदार गोद भराई सेलिब्रेशन रखा, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

दोस्तों के साथ मनी स्पेशल गोद भराई पार्टी

‘लाफ्टर शेफ्स’ की टीम ने यह बेबी शॉवर प्लान किया था। जन्नत जुबैर ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए, जिनमें भारती बेहद खुश और उत्साहित नजर आ रही हैं।
इन खूबसूरत पलों में उनके साथ कृष्णा अभिषेक, तेजस्वी प्रकाश, जैस्मिन भसीन, अली गोनी, कश्मीरा शाह, देबिना बनर्जी, अर्जुन बिजलानी और अंकिता लोखंडे जैसे सितारे भी शामिल थे।

एक वीडियो में अंकिता लोखंडे भारती को केक खिलाती हुई नजर आईं, जबकि बाकी सभी पार्टी के माहौल को एन्जॉय करते दिखे। भारती इस खास मौके पर ब्लू कलर की ड्रेस में बहुत प्यारी लग रही थीं। पार्टी की थीम भी ब्लू और पिंक रखी गई थी। जन्नत ने फोटोज शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा— “टीम बेबी गर्ल”।

पिछले महीने दी थी खुशखबरी

अक्टूबर में भारती ने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करती एक तस्वीर शेयर कर यह गुड न्यूज दी थी कि वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं।
गर्भावस्था में भी भारती लगातार काम कर रही हैं। ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ की सफलता के बाद इसका तीसरा सीजन भी आने वाला है, जिसे भारती ही होस्ट करेंगी। इसके अलावा वह अपने यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए भी फैंस से जुड़ी रहती हैं।