एयरटेल ने लॉन्च किए कम कीमत वाले सालाना रिचार्ज प्लान, कॉलिंग और SMS फ्री
- by Priyanka Tiwari
- 2025-06-30 17:44:00

India News Live,Digital Desk : देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए कुछ नए और बेहद किफायती प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। खासतौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर ये प्लान लाए गए हैं जो एयरटेल सिम का इस्तेमाल सिर्फ कॉलिंग या सेकेंडरी नंबर के रूप में करते हैं।
सालभर की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान – ₹1849
इस प्लान की कीमत ₹1849 है और यह पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही 3600 फ्री SMS और नेशनल रोमिंग का लाभ भी मिलता है।
एक खास बात यह है कि इस प्लान में डेटा का कोई लाभ नहीं दिया गया है। यानी अगर आप इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए अलग से डेटा टॉप-अप कराना होगा। इसमें यूजर्स को फ्री हेलोट्यून्स भी दी जाती है।
डेटा के साथ एक और सालाना प्लान – ₹2249
अगर आप कॉलिंग के साथ-साथ डेटा का भी इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो एयरटेल का ₹2249 वाला प्लान आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। इस प्लान में भी 365 दिनों की वैधता मिलती है और इसमें यूजर्स को 30GB हाई-स्पीड डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS (3600), नेशनल रोमिंग और हेलोट्यून्स जैसे सभी फायदे मिलते हैं।
इन प्लान्स को देखकर साफ है कि एयरटेल ने अपने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें किफायती और लॉन्ग-टर्म ऑप्शन दिए हैं, खासकर ऐसे लोगों के लिए जो सालभर बार-बार रिचार्ज नहीं कराना चाहते।