After two years, the house resounded with laughter : परिणीति–राघव बने माता-पिता, बेटे नीर की पहली तस्वीर और प्रियंका-निक का तोहफा चर्चा में

Post

India News Live,Digital Desk : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति व आप नेता राघव चड्ढा आखिरकार पैरेंटहुड को जी रहे हैं। शादी के दो साल बाद कपल 19 अक्टूबर को एक बेटे के माता-पिता बने। अपने बेटे के पहले महीने की खुशी पर दोनों ने बेबी की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की और अपने नन्हे राजकुमार का नाम बताने के साथ फैंस को सरप्राइज दिया। कपल ने अपने बेटे का नाम नीर रखा है, जिसका अर्थ है — शुद्ध, दिव्य और असीम।

प्रियंका-निक की ओर से नीर को खास गिफ्ट

मौसी-मौसा बनी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भी अपने भांजे के लिए प्यारा और थॉटफुल गिफ्ट भेजा। जोनस फैमिली की ओर से भेजी गई बेबी किट में कपड़े, छोटे-छोटे शूज, कॉम्ब और एक खिलौना शामिल है।

परिणीति ने इंस्टाग्राम पर गिफ्ट की तस्वीर शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज़ में लिखा—
“नीर पहले से ही बिगड़ रहा है। थैंक्यू मिमी मासी, निक मासा और मालती दीदी।”

पहली तस्वीरें छा गईं सोशल मीडिया पर

दो दिन पहले परिणीति और राघव ने अपने बेटे के साथ दो बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। एक फोटो में दोनों नन्हे पैरों पर किस कर रहे हैं और दूसरी में सिर्फ बेबी के पैर और उनके हाथ दिखाई दे रहे हैं।

मां बनने के बाद परिणीति अपने मदरहुड को खूब एन्जॉय कर रही हैं और फैंस भी नीर की झलक देखते ही प्यार लुटा रहे हैं।