Zayed Khan : फिल्मी दुनिया में असफल, लेकिन बिजनेस में बने बादशाह
- by Priyanka Tiwari
- 2025-07-05 20:11:00

India News Live,Digital Desk : बॉलीवुड की चमक-धमक भले ही हर किसी को अपनी ओर खींच ले, लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी होते हैं जो इस चमक में टिक नहीं पाते और अपना रास्ता खुद बना लेते हैं। ऐसा ही नाम है जायेद खान का। शाहरुख खान के साथ फिल्म मैं हूं ना में जब उन्होंने एंट्री ली थी, तो ऐसा लगा था कि एक और सुपरस्टार आने वाला है। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
सिर्फ एक हिट, बाकी सब फ्लॉप
जायेद खान ने 2003 में 'चुरा लिया है तुमने' से डेब्यू किया था। इसके बाद 'शब्द', 'दस', 'फाइट क्लब', 'मिशन इस्तांबुल' जैसी कई फिल्में आईं, लेकिन कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं। बस मैं हूं ना एकमात्र फिल्म रही जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। 2017 में आखिरी बार हासिल में नजर आने के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया।
बॉलीवुड से बाहर, बिजनेस में बड़ा धमाका
एक्टिंग को अलविदा कहने के बाद जायेद खान ने अपनी किस्मत बिजनेस की दुनिया में आजमाई। उन्होंने कई स्टार्टअप्स और बिजनेस प्रोजेक्ट्स में निवेश किया और अपने मैनेजमेंट स्किल्स से करोड़ों की कमाई की। 2024 में उनकी नेट वर्थ लगभग 1500 करोड़ रुपये आंकी गई — जो कई बड़े एक्टर्स से भी ज्यादा है।
रणबीर-रणवीर को छोड़ा पीछे
आज जायेद खान की नेट वर्थ रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और यहां तक कि साउथ के सुपरस्टार प्रभास से भी ज्यादा बताई जाती है। हालांकि जायेद खुद कभी इन खबरों की पुष्टि नहीं करते और इंटरव्यू में अक्सर मुस्कराकर बात टाल देते हैं।