वैभव-विहान की धमाकेदार सेंचुरी, भारत अंडर-19 ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर किया कब्जा

Post

India News Live,Digital Desk : भारत की अंडर-19 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को चौथे वनडे में 55 रन से हराकर यूथ वनडे सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है। वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा की जोरदार सेंचुरी ने टीम की जीत की नींव रखी, जबकि गेंदबाजों ने इस बढ़त को बखूबी संभाला।

वैभव-विहान की जोड़ी ने मचाया धमाल

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शुरुआत में आयुष महात्रे का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा ने मोर्चा संभाल लिया। वैभव ने केवल 52 गेंदों में शतक जड़ते हुए यूथ वनडे इतिहास में सबसे तेज और सबसे युवा शतकवीर का रिकॉर्ड बना डाला। उन्होंने 78 गेंदों में 13 चौके और 10 छक्के की मदद से 143 रन बनाए।

दूसरे छोर से विहान मल्होत्रा भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने 121 गेंदों में 129 रन की मजबूत पारी खेली जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल थे। दोनों ने मिलकर स्कोर 233 रन तक पहुंचा दिया। भारत ने अंत में 50 ओवर में 9 विकेट पर 363 रन बनाए।

इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी, लेकिन नहीं बचा सके मैच

इंग्लैंड की शुरुआत मजबूत रही। जब पहला विकेट गिरा तब तक स्कोरबोर्ड पर 104 रन लग चुके थे। डॉवकिंस (67) और मूर्स (52) ने अच्छी साझेदारी की, लेकिन बाद में भारत की गेंदबाजी ने पकड़ मजबूत कर ली।

रॉकी फ्लिंटॉफ ने जरूर संघर्ष किया और 91 गेंदों पर 107 रन बनाए, मगर बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके। भारतीय गेंदबाज नमन पुष्पक ने 3 और अमब्रिश ने 2 विकेट लेकर इंग्लिश टीम की रीढ़ तोड़ दी। इंग्लैंड की टीम 308 रन पर सिमट गई और भारत ने मुकाबला 55 रन से जीत लिया।

अब तक 3-1 से भारत का कब्जा, एक मैच बाकी

इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मैच अब औपचारिकता भर रह गया है।