Top 5 most watched movies on OTT : साउथ का जलवा, बॉलीवुड को मिली दो जगह

India News Live,Digital Desk : हर हफ्ते की तरह इस बार भी ऑरमैक्स मीडिया ने ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में उन फिल्मों को शामिल किया गया है जिन्हें 26 मई से 1 जून 2025 के बीच सबसे ज्यादा बार देखा गया। दिलचस्प बात ये है कि जहां सिनेमा हॉल में साउथ फिल्मों का दबदबा देखने को मिल रहा है, वहीं अब यही ट्रेंड ओटीटी पर भी नजर आ रहा है।
इस हफ्ते की टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में 3 साउथ की फिल्में हैं और टॉप पोजिशन पर भी एक मलयालम फिल्म है। हालांकि बॉलीवुड की दो फिल्में भी अपनी जगह बनाने में सफल रही हैं।
आईए नजर डालते हैं इस हफ्ते की सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों पर:
थुडारम (Thudaram)
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की इस फिल्म को 2.9 मिलियन यानी लगभग 29 लाख बार देखा गया है। यह फिल्म जियोसिनेमा और हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
जैक (Jack)
प्रकाश राज की तेलुगु एक्शन फिल्म ‘जैक’ नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इस फिल्म को 2.8 मिलियन यानी 28 लाख व्यूज़ मिले हैं।
सिकंदर (Sikandar)
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को 2.6 मिलियन यानी 26 लाख बार देखा गया है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
मारानामास (Maranamas)
यह डार्क कॉमेडी साउथ फिल्म सोनी लिव पर देखी जा सकती है। इस हफ्ते इसे 2.3 मिलियन यानी 23 लाख व्यूज़ मिले।
द डिप्लोमैट (The Diplomat)
जॉन अब्राहम की यह फिल्म पिछले हफ्ते टॉप पर थी लेकिन अब पांचवें स्थान पर खिसक गई है। नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म को इस बार 1.9 मिलियन यानी 19 लाख बार देखा गया।
इस लिस्ट से साफ है कि दर्शकों की पसंद साउथ फिल्मों की ओर बढ़ रही है, लेकिन बॉलीवुड भी पूरी तरह से बाहर नहीं हुआ है।