Android 16 : स्मार्टफोन का नया युग शुरू, गूगल ने पेश किया दमदार फीचर्स से लैस अपडेट

India News Live,Digital Desk : Google ने अपना लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 लॉन्च कर दिया है। नए ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा करते हुए Google Android Platform के वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर सियांग चाऊ ने कहा कि यह नए मटीरियल 3 एक्सप्रेसिवनेस का मिश्रण होगा और कंपनी के डिजाइन कॉन्सेप्ट को भी आगे बढ़ाएगा। यह ऑपरेटिंग सिस्टम अपने पिछले वर्जन से कई मायनों में बेहतर होगा। इसके अलावा यूजर्स को इसमें कई तरह के कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी मिलेंगे।
आपका स्मार्टफोन कितना बदल जाएगा?
Google के लेटेस्ट Android 16 में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। ऐप्स के नोटिफिकेशन अब एक ग्रुप में दिखेंगे, यानी यूजर्स को ऐप्स के सारे नोटिफिकेशन एक ही जगह दिखेंगे। इसके अलावा यूजर्स को रियल टाइम में लाइव अपडेट मिलते रहेंगे।
एंड्रॉयड 16 में
बेहतर माइक्रोफोन कंट्रोल भी दिए जाएंगे, ताकि यूजर भीड़ में भी साफ सुन सकें। इतना ही नहीं, हियरिंग एड और अन्य डिवाइस के लिए नया एक्टिव कंट्रोल फीचर भी उपलब्ध होगा।
फोन में एडवांस प्रोटेक्शन मोड मिलेगा
गूगल ने एंड्रॉयड 16 में एडवांस प्रोटेक्शन मोड दिया है, जिसे कंपनी अब तक का सबसे मजबूत मोबाइल डिवाइस प्रोटेक्शन बता रही है। चाउ ने आगे कहा कि यह डिवाइस सिक्योरिटी फीचर्स को और बेहतर बनाने का काम करेगा, ताकि यूजर्स को साइबर अटैक से बचाया जा सके। इसके अलावा यूजर्स को खतरनाक ऐप्स, असुरक्षित वेबसाइट, स्कैम कॉल से भी बेहतर सुरक्षा मिलेगी।
एंड्रॉयड 16 में गूगल ने जेमिनी एआई पर आधारित कुछ फीचर्स भी दिए हैं। इसमें एचडीआर स्क्रीनशॉट, अडेप्टिव रिफ्रेश रेट, आइडेंटिटी वेरिफिकेशन समेत कई नए फीचर्स होंगे। गूगल पिक्सल स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 16 अपडेट आज से जारी कर दिया गया है। वहीं, अगले कुछ हफ्तों में दूसरे ब्रांड के फोन के लिए भी यह अपडेट जारी किया जा सकता है।
इन स्मार्टफोन्स को सबसे पहले मिलेगा Android 16 -
Google Pixel 6
Google Pixel 6a
Google Pixel 6 Pro
Google Pixel 7
Google Pixel 7a
Google Pixel 7 Pro
Google Pixel 8a
Google Pixel 8
Google Pixel 8 Pro
Google Pixel Fold
Google Pixel 9a
Google Pixel 9
Google Pixel 9 Pro
Google Pixel 9 Pro XL
Google Pixel 9 Pro Fold