स्टॉक मार्केट के दिग्गज संजीव भसीन पर सेबी की सख्ती: धोखाधड़ी के आरोप में लगा बैन
- by Priyanka Tiwari
- 2025-06-18 22:19:00

India News Live,Digital Desk : संजीव भसीन देश के सबसे लोकप्रिय और अनुभवी शेयर बाजार विशेषज्ञों में से एक रहे हैं। IIFL सिक्योरिटीज के पूर्व निदेशक भसीन टीवी चैनलों, टेलीग्राम और सोशल मीडिया पर अपने स्टॉक रिकमेंडेशन के लिए काफी मशहूर थे। उन्होंने डॉयचे बैंक और HB ग्रुप जैसे बड़े संस्थानों में भी अहम भूमिका निभाई है। इसके साथ ही उन्होंने स्मॉलकैश जैसे प्लेटफॉर्म पर रिटेल निवेशकों के लिए मॉडल पोर्टफोलियो भी बनाए।
सेबी पर प्रतिबन्ध क्यों लगाया गया?
सेबी की जांच में पता चला है कि संजीव भसीन अपने अकाउंट, जेमिनी पोर्टफोलियो, वीनस पोर्टफोलियो और एचबी स्टॉक होल्डिंग्स में पब्लिक रिकमेंडेशन से पहले ही बाय ऑर्डर दे देते थे। फिर जब उनके 'बाय' कॉल के कारण शेयर की कीमत बढ़ जाती थी, तो वे उन्हीं शेयरों को बेचकर मुनाफा कमाते थे। मतलब साफ है, वे जो भी शेयर पब्लिक से खरीदने के लिए कहते थे, उसे खुद चुपचाप बेच देते थे। इस 'धोखाधड़ी' के कारण सेबी ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया और उन्हें करीब 11.37 करोड़ रुपये की अवैध कमाई लौटाने का आदेश दिया।
शिक्षा और कैरियर की शुरुआत
दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से पढ़ाई करने वाले संजीव भसीन ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी पास की और दो साल तक एलएलबी भी की, हालांकि उन्होंने इसे पूरा नहीं किया। 1985 में वे शेयर बाजार की दुनिया में आए और 33 साल तक इस क्षेत्र में रहे।
उनकी निवेश रणनीति क्या थी?
भसीन की रणनीति हमेशा यही रही कि 50-55 प्रतिशत पैसा बड़े और भरोसेमंद शेयरों में लगा दिया जाए और 30 प्रतिशत नकद रखा जाए, ताकि मौका आने पर वे जल्दी से जल्दी ट्रेडिंग कर सकें। शुरुआती दिनों में उन्होंने ग्लैक्सो जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाया।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सेबी ने इस तरह से किसी के खिलाफ कार्रवाई की हो, इससे पहले भी सेबी कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है।