Special Intensive Revision of Electoral Rolls : अगले सप्ताह से शुरू होगा पहला चरण
India News Live,Digital Desk : निर्वाचन आयोग अगले सप्ताह से पूरे देश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का पहला चरण शुरू करने की तैयारी में है। इस बार अभियान की शुरुआत 10 से 15 राज्यों से होगी। इसमें असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य शामिल हैं, जहां 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, आयोग एसआइआर के पहले चरण की घोषणा अगले सप्ताह के मध्य तक कर सकता है। ध्यान रहे कि जिन राज्यों में स्थानीय निकाय चुनाव चल रहे हैं या जल्द होने वाले हैं, वहां यह प्रक्रिया तुरंत शुरू नहीं होगी, क्योंकि चुनावी मशीनरी पूरी तरह व्यस्त रहती है। ऐसे राज्यों में एसआइआर बाद के चरणों में किया जाएगा।
बिहार में पूरा हुआ एसआइआर
बिहार में मतदाता सूची का एसआइआर पहले ही पूरा हो चुका है। लगभग 7.42 करोड़ नामों वाली अंतिम सूची 30 सितंबर को प्रकाशित हो गई थी। बिहार में मतदान दो चरणों में होगा—6 और 11 नवंबर को, जबकि मतगणना 14 नवंबर को तय है। आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठकें कर एसआइआर लागू करने की रूपरेखा पहले ही तैयार कर ली है।
दिल्ली में अंतिम गहन पुनरीक्षण 2008 में हुआ था, जबकि उत्तराखंड में यह 2006 का है। अधिकांश राज्यों में अंतिम एसआइआर 2002 से 2004 के बीच का है। आयोग इन्हीं सूचियों का आधार लेकर नया गहन पुनरीक्षण करेगा।
तमिलनाडु में अगले सप्ताह शुरू होगा एसआइआर
चुनाव आयोग ने मद्रास हाई कोर्ट को बताया कि तमिलनाडु में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अगले सप्ताह से शुरू होगा। यह जानकारी चीफ जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव और जस्टिस जी अरुल मुरुगन की खंडपीठ के समक्ष दी गई।
यह सुनवाई पूर्व अन्नाद्रमुक विधायक बी सत्यनारायणन की याचिका पर हो रही थी। याचिका में आयोग से टी नगर निर्वाचन क्षेत्र के 229 मतदान केंद्रों का पारदर्शी पुनरीक्षण करने की मांग की गई थी। सत्यनारायणन का आरोप है कि चेन्नई के टी नगर क्षेत्र में अधिकारियों ने 13,000 अन्नाद्रमुक समर्थकों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए थे।
उन्होंने बताया कि 2021 के विधानसभा चुनाव में वे केवल 137 वोटों से हार गए थे, और इसका कारण कई वास्तविक मतदाता नामों का हटना था। याचिका में उन्होंने चुनाव आयोग से निर्देश देने की मांग की है कि पात्र व्यक्तियों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल किए जाएं।