Relief in summer : गोविंदपुरी स्टेशन से दौड़ेंगी नई स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा

Post

India News Live,Digital Desk : गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने गोविंदपुरी स्टेशन से होकर एक नई साप्ताहिक विशेष ट्रेन शुरू करने का फैसला लिया है। यह ट्रेन राजस्थान के दौरई और बिहार के समस्तीपुर के बीच चलेगी। इस नई सुविधा के साथ जुलाई से गोविंदपुरी से 12 नई जोड़ी ट्रेनें और चलाई जाएंगी, जिससे यहां से चलने वाली ट्रेनों की संख्या करीब 100 तक पहुंच जाएगी।

रेलवे ने हाल ही में गोविंदपुरी स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत अपग्रेड किया है। अब यात्रियों के लिए भवन, प्लेटफॉर्म और फुटओवर ब्रिज जैसी सुविधाएं पहले से बेहतर हो गई हैं।

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, दौड़ाई-समस्तीपुर एक्सप्रेस दौड़ाई से 20 और 27 जून को शुक्रवार के दिन सुबह 9:10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अजमेर, किशनगढ़ और जयपुर होते हुए शनिवार की सुबह 7:35 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद यह अपनी आगे की यात्रा के लिए निकल जाएगी।

वहीं समस्तीपुर से यह ट्रेन रविवार को दोपहर 1 बजे रवाना होगी और सोमवार की सुबह 6:20 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। यहां से पांच मिनट बाद यह आगे दौड़ाई की ओर रवाना होगी और शाम 5:35 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। यात्रियों के लिए इस ट्रेन की आरक्षण सुविधा गुरुवार से शुरू कर दी जाएगी।

दूसरी ओर यात्रियों को गर्मी में हुई परेशानी:

बुधवार को सेंट्रल स्टेशन पर कुल 37 ट्रेनें देरी से पहुंचीं। इसमें वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल रही, जो नई दिल्ली से वाराणसी 35 मिनट की देरी से आई। इसके अलावा दरभंगा क्लोन स्पेशल, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, कानपुर अनवरगंज पैसेंजर, काशी महाकाल सुपरफास्ट, कोटा एक्सप्रेस और गोरखधाम एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें भी कई घंटों की देरी से चलीं। इस कारण यात्रियों और उनके परिजनों को काफी असुविधा झेलनी पड़ी।